- Back to Home »
- Knowledge / Science »
- कोरोना की वैक्सीन तैयार कर वैक्सीन के सभी परीक्षणों को सफलतापूर्वक पूरा करने का रूस का दावा....
Posted by : achhiduniya
12 July 2020
कोरोना वैक्सीन को लेकर दुनियाभर में ट्रायल चल रहे हैं। कई देश ट्रायल स्तर पर विफल भी हुए हैं,लेकिन रूस का दावा है कि उसने कोरोना की वैक्सीन तैयार कर ली है। कोरोना वैक्सीन को लेकर रूस ने दावा किया है कि उसने पहले टीके का ट्रायल पूरा कर लिया है। रूस की सेचेनोव यूनिवर्सिटी का दावा है कि कोरोना की वैक्सीन तैयार कर ली गई है। यूनिवर्सिटी का कहना है कि उसने वैक्सीन
के
सभी परीक्षणों को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसलेशनल
मेडिसिन एंड बायोटेक्नोलॉजी के निदेशक वदिम
तरासोव के मुताबिक, विश्वविद्यालय ने 18 जून को रूस के गेमली इंस्टीट्यूट ऑफ
एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी द्वारा निर्मित टीके का परीक्षण शुरू किया था। सेचेनोव
विश्वविद्यालय ने पहले टीके के वॉलेंटियर्स पर सफलतापूर्वक परीक्षण को पूरा कर
लिया है। सेचनोव यूनिवर्सिटी में इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल पैरासिटोलॉजी, ट्रॉपिकल एंड वेक्टर-बॉर्न डिजीज के निदेशक अलेक्जेंडर लुकाशेव
ने कहा कि हमने कोरोना टीके के साथ काम करना शुरू किया है।