- Back to Home »
- State News »
- राजस्थान कांग्रेस के सियासी जहाज को पायलट ही क्रैश होने से बचा सकते है..मनाने में जुटे राहुल-प्रियंका सहित दिग्गज नेता
राजस्थान कांग्रेस के सियासी जहाज को पायलट ही क्रैश होने से बचा सकते है..मनाने में जुटे राहुल-प्रियंका सहित दिग्गज नेता
Posted by : achhiduniya
13 July 2020
राजस्थान में कांग्रेस के पास 107 विधायकों का
समर्थन है। 13 निर्दलीय और एक राष्ट्रीय लोकदल के विधायक का भी समर्थन है। गहलोत
सरकार के पास कुल 121 विधायकों का समर्थन है। भाजपा के पास 72 विधायक हैं। सत्ता
में वापसी के लिए भाजपा को बहुमत जुटाने के लिए 29 विधायक चाहिए। इस बीच सचिन
पायलट का बयान आया है। उन्होंने कहा है कि हमने कोई भी समझौते की शर्त नहीं रखी है
और किसी आलाकमान से उनकी बातचीत नहीं चल रही है। पायलट गुट का कहना है कि अशोक
गहलोत के पास कांग्रेस के मात्र 84 विधायक हैं, बाकी
हमारे साथ हैं। राजस्थान सरकार अल्पमत में है।राजस्थान में उपमुख्यमंत्री सचिन
पायलट की बगावत से गहलोत सरकार पर छाए संकट के बाद फिलहाल छंटते नजर आ रहे हैं।
जयपुर में विधायक दल की बैठक के बाद गेहलोत खेमे ने दावा किया है कि उनके पास 109 विधायक हैं। यानी गेहलोत सरकार के पास बहुमत के आंकड़े (101) के
अलावा 8 और विधायकों को समर्थन है। हांलांकि
सचिन पायलट का कहना है कि उनके पास 25-30
विधायकों का समर्थन है। वहीं अब प्रियंका गांधी ने भी इस संकट को खत्म करने के लिए
मार्चो संभाल लिया है। प्रियंका के अलावा राहुल गांधी समेत कुल 5 बड़े नेताओं ने पायलट से बात कर उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे
हैं। इस बीच खबर आ रही है कि भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में फ्लोर टेस्ट की
मांग की है।
कांग्रेस के पांच बड़े नेताओं ने
सचिन पायलट से बात की है। राहुल गांधी, प्रियंका
गांधी, केसी वेणुगोपाल, पी.
चिदंबरम और अहमद पटेल ने सचिन पायलट से बात की है। बताया जा रहा है कि सचिन पायलट
से जयपुर जाने के लिए कहा गया है। वहीं, दूसरी
तरफ जानकारी ये भी आ रही है कि सचिन पायलट अब बारगेनिंग के मूड में हैं। उन्होंने
अपने समर्थक मंत्रियों को गृह और वित्त विभाग जैसे महत्वपूर्ण पोर्टफोलियो देने की
मांग की है। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष का पद अपने पास रखने की शर्त भी जाहिर की है। राजस्थान
के विधायक दल में प्रस्ताव पारित किया गया है। प्रस्ताव में कहा गया है कि कोई भी
कांग्रेस का
पदाधिकारी और कांग्रेस का नेता या विधायक सरकार के खिलाफ षडयंत्र में
पाया जाता है तो उसके खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। कांग्रेस विधायक
दल ने कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी में पूरी
आस्था व्यक्त करते हुए अपना नेता सर्वसम्मति से अशोक गहलोत को माना है। कांग्रेस
विधायक दल में प्रस्ताव पारित हुआ है कि बीजेपी के षडयंत्रकारी मंसूबों को पूरा
नहीं होने दिया जाएगा। कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से एकजुट है। फिलहाल पार्टी
आलाकमान ने सचिन पायलट से कहा है कि वे लौट आएं। पार्टी ने सचिन पायलट को मैसेज
भेजा है कि हमारा आप पर स्नेह है। हम आपका सम्मान करते हैं। हम खुले दिल से आपका
स्वागत करने के लिए तैयार हैं। प्लीज आएं और बात करें।