- Back to Home »
- State News »
- चुनाव से पहले मुफ्त बिजली और पानी, चुनाव के बाद तुगलक की मनमानी..भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने किया सीएम अरविंद केजरीवाल पर ट्वीटर से हमला...
चुनाव से पहले मुफ्त बिजली और पानी, चुनाव के बाद तुगलक की मनमानी..भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने किया सीएम अरविंद केजरीवाल पर ट्वीटर से हमला...
Posted by : achhiduniya
17 July 2020
दिल्ली में बिजली कंपनियों की मनमानी और केजरीवाल सरकार के खिलाफ भाजपा ने आंदोलन की शुरुआत कर दी है। इस सिलसिले में बीजेपी ने दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में बिजली कंपनियों के दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आरोप लगाया कि संकट की इस घड़ी में भी दिल्ली के लोगों के हितों के प्रति दिल्ली सरकार का रवैया बहुत ही गैर जिम्मेदाराना रहा है। दिल्ली में बिजली के फिक्स्ड चार्ज को लेकर बीजेपी ने हर विधानसभा क्षेत्र में प्रदर्शन का ऐलान कर दिया है। वहीं, अब पूर्वी दिल्ली संसदीय सीट से भाजपा के सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार पर निशाना साधा है। गौतम गंभीर ने ट्वीट कर कहा है कि चुनाव से पहले मुफ्त बिजली और पानी,
चुनाव के बाद तुगलक की मनमानी। गंभीर ने इस ट्वीट में
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ट्विटर हैंडल को भी टैग किया है। साथ ही उन्होंने #KejriwalKaBijliGhotala
भी लिखा है। भाजपा सांसद गौतम गंभीर इससे पहले भी
मुख्यमंत्री केजरीवाल को तुगलक बता चुके हैं। दिल्ली में धरना कार्यक्रम सभी 70
विधानसभा क्षेत्रों में दिल्ली बिजली कंपनियों के दफ्तर के सामने किया गया। दिल्ली
के अलग अलग क्षेत्रों में आयोजित किये गये धरने में भाजपा के सभी सांसदों और
नेताओं ने भी शिरकत किया। मालवीय नगर में मीनाक्षी लेखी, कृष्णा नगर में दुष्यन्त गौतम, गोल
मार्केट में विजय गोयल, नेहरू प्लेस में रमेश विधूड़ी, टैगौर गार्डन में प्रवेश साहिब सिंह वर्मा और लक्ष्मी नगर में
गौतम गंभीर धरने में शामिल हुए।