- Back to Home »
- Discussion »
- गरीब विरोधी सरकार आपदा को मुनाफे में बदलने में लगी,श्रमिक ट्रेनों से रेलवे की कमाई पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला...
गरीब विरोधी सरकार आपदा को मुनाफे में बदलने में लगी,श्रमिक ट्रेनों से रेलवे की कमाई पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला...
Posted by : achhiduniya
25 July 2020
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने 25 मार्च को देश में कोरोना संक्रमण के कहर को देखते हुए ताबड़तोड़ राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लगाया था। जिसके कारण मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, बिहार सहित कई राज्यों के लाखों प्रवासी मजदूर दिल्ली, मुंबई, पुणे, सूरत, अहमदाबाद जैसे बड़े शहरों में फंस गए थे। उनके सामने रहने खाने का संकट खड़ा हो गया था। लोग पैदल ही अपने घरों को रवाना होने लगे थे। हालांकि बाद में इन प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए सरकार ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की थी। इन ट्रेनों से लाखों प्रवासी अपने घरों को लौटे। बड़े शहरों से लौट रहे मजदूरों ने शिकायत की कि जब वे ट्रेन से वापस घरों को जा रहे थे, तो उनसे किराया लिया गया। हालांकि इस पर भी केंद्र ने इस सफाई देते हुए कहा था, यात्रा का 85 फीसदी
खर्च केंद्र सरकार उठा रही है, 15 फीसदी राज्य सरकारें दे रही हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व नेता
राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमलावर होते हुए केंद्र सरकार को गरीब विरोधी बताते हुए मुसीबत में फंसे लोगों
से फायदा लेकर आपदा को मुनाफे में बदलने का आरोप लगाया है। गांधी ने ट्वीट कर कहा, बीमारी के बादल छाए हैं, लोग
मुसीबत में हैं,लेकिन गरीब विरोधी सरकार आपदा को
मुनाफे में
बदलने में लगी है। इसके साथ ही राहुल श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से रेलवे को 428 करोड़ रुपये की आमदनी होने से जुड़ी एक खबर को शेयर किया है। राहुल
ने ट्विटर पर जिस खबर को शेयर किया है, उसमें
एक आरटीआई कार्यकर्ता को रेलवे से मिले जवाब के हवाले से बताया गया है, श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से रेलवे को 428 करोड़ रुपये की आमदनी हुई है।