- Back to Home »
- National News »
- लॉकडाउन में ढील के बाद अनलॉक प्रक्रिया के चलते कोरोना संक्रमण संख्या से भी ज्यादा लोग हुए बेरोजगार...
लॉकडाउन में ढील के बाद अनलॉक प्रक्रिया के चलते कोरोना संक्रमण संख्या से भी ज्यादा लोग हुए बेरोजगार...
Posted by : achhiduniya
24 July 2020
आईएएनएस-सीवोटर कोविड-19 ट्रैकर द्वारा करवाए गए सर्वेक्षण के नतीजों से कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए देशव्यापी लॉकडाउन में ढील के बाद देश में हर पांचवे व्यक्ति में एक बेरोजगार हो गया है। सर्वेक्षण में 1,723 लोगों को शामिल किया गया था। सर्वे के अनुसार 21.57 फीसदी लोगों की या तो पूरी तरह छटनी हो गई है या वो बेकार हो गए हैं। सर्वेक्षण से ये भी संकेत मिलता है कि 25.92 फीसदी लोग अभी तक उसी आय या वेतन पर नियमन और सुरक्षा उपायों के तहत काम कर रहे हैं
जबकि
7.09 फीसदी लोग घरों से काम कर हैं और उनके वेतन में किसी प्रकार की
कटौती नहीं की गई है। केंद्र सरकार ने 25 मार्च
से देशव्यापी लॉकडाउन कर दिया जब कि अनलॉक की प्रक्रिया एक जून से शुरू हुई। ये
सर्वे 24 जून से 22 जुलाई के दौरान करवाया
गया जो
परिवार के कमाने वाले प्रमुख सदस्य की स्थिति पर आधारित था। सर्वे के अनुसार 8.33 फीसदी लोगों की आय घट गई,लेकिन
वो नियमन और सुरक्षा उपायों के तहत काम कर रहे हैं जब कि आठ फीसदी लोग घरों से काम
कर रहे हैं और उनके वेतन में कटौती हुई है या आय कम हो गई है। सर्वे से इस बात का
भी संकेत मिलता है कि लॉकडाउन में ढील के बाद देश में 6.12 फीसदी
लोगों के पास आय का कोई साधन नहीं है जबकि 1.2 फीसदी लोग अभी तक काम कर रहे हैं,लेकिन उनको वेतन नहीं मिल रहा है। ताजा सर्वे के नतीजे और
अनुमान सीवोटर द्वारा करवाए गए रोजाना पोल पर आधारित है जिसमें पूरे राज्य से 18 से अधिक उम्र के लोगों को शामिल गया गया है।