- Back to Home »
- Knowledge / Science »
- N-95 मास्क भी नही बचा सकता कोरोना वायरस से....केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सभी राज्यों को किया हाई अलर्ट...
N-95 मास्क भी नही बचा सकता कोरोना वायरस से....केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सभी राज्यों को किया हाई अलर्ट...
Posted by : achhiduniya
21 July 2020
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने एक बार फिर सभी राज्यों के प्रिंसिपल सेक्रेटरी को चिट्ठी लिखी है और एक बार फिर ताकीद की है कि N-95 मास्क का गलत इस्तेमाल हो रहा है। दरअसल फिल्टर या रेस्पिरेटर लगे हुए मास्क कोरोना वायरस में फायदे की जगह नुकसान कर सकते हैं। अगर कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित है और वह फिल्टर वाला मास्क लगाता है तो उसकी
सांस में मौजूद वायरस फिल्टर यानी रेस्पिरेटर के जरिए बाहर निकल सकता है। यह मास्क खास परिस्थिति में अस्पताल के डॉक्टरों
के लिए या फिर प्रदूषण से बचाव के लिए लगाए जाते हैं। कोरोना में फिल्टर वाले
मास्क से फायदा कम और नुकसान ज्यादा हो सकता है। मंत्रालय ने सभी राज्यों को N-95 मास्क के इस्तेमाल करने के खिलाफ चेतावनी दी है। इसमें कहा
गया है कि N-95
मास्क हानिकारक हो सकता है क्योंकि वाल्व वायरस को मास्क से
बाहर निकलने से नहीं रोकते हैं। आपको बता दें कि मंत्रालय की वेबसाइट पर घर में
चेहरे के बनाए लिए प्रोटेक्टिव कवर बनाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। राज्यों को
लिखे पत्र में कहा गया है कि यह देखने में आया है कि मेडिकल हेल्थ वर्कर्स के
अलावा जनता द्वारा भी एन-95 मास्क का इस्तेमाल किया जा रहा है जबकि इसमें
छिद्रयुक्त श्वसनयंत्र (वॉल्व्ड रेस्पिरेटर) लगे हुए है जो वायरस को मास्क में
रोकते नहीं है। उन्होंने कहा कि मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड
फैमली वेलफेयर की वेबसाइट
पर चेहरे ओर मुंह के मास्क के लिए एडवाजरी मौजूद है। अप्रैल में घरेलू मास्क को
लेकर जो एडवाइजरी जारी की गई थी उसके मुताबिक सूती कपड़े को एक बार गर्म पानी से
धो लें चाहे तो उसमें नमक डाल सकते हैं। इस कपड़े के मास्क बनाएं पूरा दिन पहनने
के बाद शाम को इस धो दें।