- Back to Home »
- International News »
- चीन ने WHO के मुखिया को रिश्वत दे कर खरीद लिया था, इसलिए कोरोना को समय रहते रोका नहीं जा सका..अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने लगाया आरोप
चीन ने WHO के मुखिया को रिश्वत दे कर खरीद लिया था, इसलिए कोरोना को समय रहते रोका नहीं जा सका..अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने लगाया आरोप
Posted by : achhiduniya
23 July 2020
अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुखिया टेड्रोस एडहैनम गेब्रियेसस ने चीन के साथ डील की थी कि यदि वह टेड्रोस को चुनाव जीतने में मदद करेगा तो वह चीन के नाजायज़ कामों में उसका साथ देगा। इस डील के कारण दुनिया भर में निर्दोष लोग मारे गए हैं। पोम्पियो ने कहा कि WHO एक विज्ञान पर आधारित एक स्वास्थ्य संस्था न हो कर एक बेईमान राजनीतिक संस्था बन गई थी। दुनिया को बताया है कि कोरोना की महामारी अपने आप नहीं फैली एक साजिश के तहत फैलाई गई
है। अब फिर अमेरिका ने कहा है कि चीन ने WHO के मुखिया को रिश्वत दे कर खरीद लिया था, इसलिए कोरोना रोका नहीं जा सका। कोरोना महामारी को लेकर यह चीन पर अमेरिका का
ताज़ा हमला है। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक मोम्पियो के ताज़ा बयान में कहा गया है कि
चीन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख खरीद लिया था। इसके साथ ही विश्व
स्वास्थ्य संगठन के प्रवक्ता ने इस बयान को नकारते हुए कहा है कि यह वैश्विक
संस्था ऐसे आरोपों के आक्रमण को अस्वीकार करती है और दुनिया के देशों से इसकी
अपील
है कि वे कोरोना महामारी के विरुद्ध अपने प्रयासों से ध्यान न हटाएँ। ब्रिटिश
मीडिया ने जानकारी दी है कि लंदन में सांसदों के साथ एक निजी मीटिंग के दौरान माइक
पोम्पियो ने ये बयान दिया और WHO पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि
विश्व स्वास्थ्य संगठन की असफलता के कारण ही ब्रिटेन में कोरोना मौतों का आंकड़ा
बढ़ा है।