- Back to Home »
- International News »
- भारत के पड़ोसी देशों {पाकिस्तान,नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका} को कर्ज और निवेश के जरिए अपना औपनिवेश बनाने के साथ चीन रचा रहा भारत के खिलाफ नई साजिश....
भारत के पड़ोसी देशों {पाकिस्तान,नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका} को कर्ज और निवेश के जरिए अपना औपनिवेश बनाने के साथ चीन रचा रहा भारत के खिलाफ नई साजिश....
Posted by : achhiduniya
23 July 2020
चीन भारत के खिलाफ अपने मंसूबों को अंजाम देने के लिए बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच गठजोड़ कराना चाहता है। वही चीन पिछले कई सालों से भारत के पड़ोसी देशों को कर्ज और निवेश के जरिए अपना औपनिवेश बनाने में जुटा है। पाकिस्तान तो उसका सदाबहार दोस्त है ही, हाल ही में ड्रैगन ने नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका जैसे देशों को भी अपने एजेंडे में शामिल करने के लिए पूरा जोर लगा दिया है। भारत के खिलाफ अपनी रणनीति के तहत उसने दक्षिण एशिया में पाकिस्तान को दूसरे देशों को भारत के खिलाफ माहौल बनाने का जिम्मा सौंपा है। हाल ही में जब नेपाल की केपी ओली सरकार ने भारत के खिलाफ नक्शा विवाद को
बढ़ाया तो पाकिस्तान भी एक्टिव हो गया था। अब वह भारत की ओर से 1971 में मिले दर्द को भूलकर बांग्लादेश से हाथ मिलाने को तैयार हो
गया है। पाकिस्तान के प्रमुख अखबार डॉन ने इमरान-हसीना के बीच बातचीत को दुर्लभ
करार देते हुए बताया है कि कैसे पाकिस्तान और बांग्लादेश नजदीक आ रहे हैं। अखबार
ने इसमें लिखा है कि ढाका में चीन के बढ़ते प्रभाव की वजह से पाकिस्तान के साथ
उसकी नजदीकी बढ़ी है। दोनों देशों के बीच रिश्तों में सुधार को लेकर जो कारण गिनाए
गए हैं उनमें भारत के संशोधित
नागरिकता कानून का भी जिक्र किया गया है. डॉन के मुताबिक, दोनों
प्रधानमंत्रियों के बीच यह बात कई महीनों के प्रयास के बाद संभव हो पाई है। इस साल
फरवरी में इमरान सिद्दकी को राजदूत नियुक्त किए जाने के बाद इस्लामाबाद ने ढाका के
साथ दोस्ती बढ़ाने की पहल की। इस महीने सिद्दकी ने बांग्लादेश के विदेश मंत्री एक
अब्दुल मोमेन से मुलाकात की थी। चीन और दक्षिण एशिया की राजनीति पर नजर रखने वाले
विशेषज्ञों की मानें तो पाकिस्तान और बांग्लादेश की इस दोस्ती के पीछे ड्रैगन ही
है।