- Back to Home »
- Tours / Travels »
- अनलॉक 4 में चलने को तैयार दिल्ली मेट्रो रेल केंद्र से हरी झड़ी का है इंतजार...जाने क्या होगी गाइडलाइन...?
अनलॉक 4 में चलने को तैयार दिल्ली मेट्रो रेल केंद्र से हरी झड़ी का है इंतजार...जाने क्या होगी गाइडलाइन...?
Posted by : achhiduniya
27 August 2020
केंद्र सरकार के दिल्ली में मेट्रो चलाने की अनुमति के मिलते ही सितंबर से लागू होने वाले अनलॉक 4 में मेट्रो को चलाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। इस सिलसिले में डीएमआरसी ने भी पूरी तैयारी कर ली है और सभी दिशानिर्देशों के मुताबिक मेट्रो को आम जनता के लिए खोलने के लिए पूरी तरह तैयार है। दिल्ली मेट्रो के सिर्फ 38 फीसदी गेट से ही यात्रियों की एंट्री और एग्जिट होगी और बाकी के गेट बंद रहेंगे। एंट्री गेट पर सैनिटाइजर की व्यवस्था होगी। सेनेटाइज करने के बाद ही यात्रियों को मेट्रो में प्रवेश मिलेगा। दिल्ली मेट्रो में 671 गेट हैं जिनमें से सिर्फ 257 गेट खुलेंगे। दिल्ली मेट्रो में यात्रा करते हुए फेस मास्क लगाना अनिवार्य होगा। मेट्रो की लिफ्ट में भी
एक समय पर तीन आदमी से ज्यादा नहीं चढ़ेंगे। जिन स्टेशनों पर इंटरचेंज की सुविधा है वहां मेट्रो ज्यादा देर के लिए रूकेगी,लेकिन बाकी स्टेशनों पर मेट्रो पहले के मुकाबले औसतन कम समय के लिए रूकेगी। बड़े स्टेशनों पर मेट्रो करीब 40 से 50 सैकेंड तक रूक सकती है यानी अब आपको मेट्रो से यात्रा करने में पहले से अधिक समय लग सकता है। जानकारी के मुताबिक स्टेशन पर कही भीड़ जमा ना हो इसके लिए तकनीकी के साथ दिल्ली मेट्रो मैन पावर का भी प्रयोग करेगी। स्टेशन के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे से स्टेशन कंट्रोलर इसकी निगरानी करेगा और ये सुनिश्चित करेगा कि किसी जगह भी ज्यादा लोग खड़े ना हों और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो इसके अलावा मेट्रो के पास एक वालंटियर्स की टीम है जिनका प्रयोग ऐसे मौके पर किया जाता है। मेट्रो परिचालन के दौरान इस टीम को भी ज्यादा भीड़ वाले स्टेशनों पर उतारा जाएगा ताकि ये व्यवस्था बनवा सकें। इसके अलावा बड़े इंटरचेंज स्टेशन पर 11 इवेंट कार्नर है। मेट्रो में स्क्रीन, फ्लैक्स बोर्ड पर निर्देशों के जरिए लोगों को जागरूक किया जाएगा।