- Back to Home »
- Motivation / Positivity »
- मान लो तो हार है – ठान लो तो जीत है ... सफलता के 7 सूत्र..
Posted by : achhiduniya
31 August 2020
आज का युवा ठहरता नहीं है, वह लगातार आगे बढ़ते रहना चाहता है। ऐसे में कॉलेज या ट्रेनिंग पूरी होते ही वह जॉब की तलाश करने लगता है। बेहद कम उम्र में सफलता का परचम फहराने वाले इन प्रोफेशनल्स को कई बार असफलता का स्वाद चखने के साथ ही वर्कप्लेस पर तमाम प्रकार की चुनौतियों का सामना भी करना पड़ता है। इसलिए जरूरी है कि वे खुद को बेहद मजबूत बनाने के बाद ही प्रोफेशनल लाइफ में कदम रखें। 1. अपने बहुमूल्य समय का भरपूर फायदा उठाएं। उसे बर्बाद करने के बजाए नया सीखने और संपर्क
बनाने में लगाएं। इससे आपको न सिर्फ अपने आज में फायदा मिलेगा, बल्कि आपका कल भी बहुत बेहतर बन सकेगा। 2. जहां भी कुछ समझ न आ रहा हो तो सीनियर्स से उसके बारे में पूछने से न घबराएं। यह भी ध्यान रखें कि कई मामलों में पहल आपको ही करनी पड़ सकती है अगर सीनियर्स को लगेगा कि आपमें सीखने की ललक है, तभी वे आपको कुछ सिखाने या समझाने में रुचि लेंगे। 3. हारने से कभी न घबराएं। सीढ़ी-दर-सीढ़ी चढ़ने से ही सफलता मिलती है। ऐसे में कई बार आप लड़खड़ा भी सकते हैं पर संभल जाने में ही भलाई होती है। सब कुछ तुरंत हासिल नहीं हो जाता है, किसी