- Back to Home »
- Suggestion / Opinion »
- सांसदों को संसद आने के 72 घंटे पहले करानी होगी कोरोना जांच...
Posted by : achhiduniya
28 August 2020
संसद सत्र की तैयारियों को लेकर आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने एक अहम बैठक की। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सांसदों को संसद आने के 72 घंटे पहले कोरोना जांच करवाने की सलाह दी जाएगी। 14 सितंबर से शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र के दौरान कोरोना से बचाव के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। इनमें सांसदों की कोरोना जांच से लेकर सुरक्षा जांच में बदलाव तक की तैयारी की जा रही है। इनमें सबसे बड़ा बदलाव होगा सांसदों की कोरोना जांच को लेकर। बिरला ने कहा कि ना सिर्फ सांसद बल्कि सांसदों के निजी स्टाफ को भी कोरोना जांच करवाना होगा। लोकसभा अध्यक्ष के मुताबिक जो सांसद अपना कोरोना जांच बाहर नहीं
करवा पाएंगे उनके लिए संसद भवन में भी जांच की व्यवस्था की जा रहीं हैं। हालांकि इस बात का फैसला अभी नहीं हो पाया है कि जांच आरटी पीसीआर के ज़रिए होगी या फिर एंटीजन टेस्ट करवाना होगा। इतना ही नहीं, संसद के सभी कर्मचारियों के लिए भी कोरोना जांच करवाना अनिवार्य होगा। सत्र कवर करने के लिए संसद भवन में आने वाले मीडियाकर्मियों के लिए भी ऐसा करवाना अनिवार्य होगा। संसद भवन में प्रवेश करते समय होने वाली सुरक्षा जांच के लिए भी नए दिशानिर्देश बनाने की तैयारी है। सूत्रों के मुताबिक़ कोशिश इस बात की होगी कि
सुरक्षा जांच के लिए किसी को छूना नहीं पड़े। सुरक्षा जांच में लगे सुरक्षा कर्मियों को कोरोना किट दी जाएगी जिससे पहनकर ही वो जांच का काम कर सकेंगे। सुरक्षा जांच के साथ-साथ थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी। सुरक्षा जांच के लिए ऑटोमैटिक मशीनें लगाए जाने की भी सम्भावना है। बैठक में लोकसभा और राज्यसभा के अधिकारियों के अलावा एम्स निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव, डीआरडीओ के प्रतिनिधि और दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। बैठक में कोरोना की रोकथाम के सभी उपायों के साथ संसद सत्र चलाने की तैयारियों का जायज़ा लिया गया।