- Back to Home »
- State News »
- बिजली बिल की माफी के साथ NEET-JEE तय समय पर होने का ऐलान किया MP- CM शिवराज सिंह चौहान ने
Posted by : achhiduniya
28 August 2020
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों को राहत देते हुए बकाया बिजली के बिल माफ करने का ऐलान किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब लोगों को बकाया बिल के लिए परेशान नहीं होना है। सरकार उसे पूरी तरह से माफ करने जा रही है। हालांकि इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब लोगों को आने वाले समय में एक माह का ही बिजली बिल भरना होगा। वहीं NEET और JEE को लेकर उन्होंने कहा कि ये दोनों ही परीक्षाएं तय समय पर होंगी। चौहान ने कहा कि ये बच्चों के भविष्य का सवाल है और इसके साथ
कोई समझौता नहीं किया जाएगा। पिछले दिनों कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ 7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों की हुई बैठक में NEET और JEE एग्जाम को टालने के लिए सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटीशन दाखिल करने पर चर्चा हुई। इस बैठक के बाद JEE, NEET एग्जाम को स्थगित करने और 17 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में खारिज हुई याचिका पर पुनर्विचार के लिए 6 राज्यों ने न्यायालय से गुहार लगायी है। इन राज्यों में पंजाब, झारखंड, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र शामिल हैं।