- Back to Home »
- Knowledge / Science »
- भारत में वैक्सीन का ट्रायल तीसरे चरण में पहुंचा, तारीख़ बताना मुश्किल चार से छह हफ़्ते में आ सकती है गुड न्यूज.... डॉ वी के पॉल
भारत में वैक्सीन का ट्रायल तीसरे चरण में पहुंचा, तारीख़ बताना मुश्किल चार से छह हफ़्ते में आ सकती है गुड न्यूज.... डॉ वी के पॉल
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग में नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने बताया कि देश में तीन वैक्सीन विकसित हो रहे हैं जिनमें से एक वैक्सीन के लिए मानव परीक्षण आज या कल से शुरू हो जायेगा और शेष दो वैक्सीन के लिए मानव परीक्षण पहले और दूसरे चरण में हैं। वैक्सीन के विकसित करने की दिशा में अच्छा काम हो रहा है। कोरोना पर सरकार के साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ वी के पॉल ने कहा कि भारत में फ़िलहाल तीन वैक्सीन पर काम हो रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि उसमें से एक वैक्सीन का पहले और दूसरे चरण का ट्रायल पूरा हो चुका है और कल से तीसरे चरण का ट्रायल शुरू हो जाएगा। डॉ पॉल के
मुताबिक़ बाक़ी दो वैक्सीन का ट्रायल पहले और दूसरे चरण में हैं। डॉ पॉल ने ये बताने से परहेज किया कि तीसरे चरण का ट्रायल कब तक पूरा हो पाएगा। उन्होंने इतना ज़रूर बताया कि तीसरे चरण के ट्रायल में बाक़ी दो चरणों की तुलना में लंबा समय लगता है और इसमें चार से छह हफ़्ते का समय लग सकता है। डॉ पॉल ने इस बात को भी रेखांकित किया कि वैक्सीन का ट्रायल असफल होने की भी संभावना रहती है। हालांकि उन्होंने इतना ज़रूर कहा कि अभी तक वैक्सीन का परीक्षण सही दिशा में चल रहा है। हाल के दिनों में कुछ ऐसे मामले आए हैं जिसमें कोरोना से ठीक हुए मरीज़ों में दूसरी परेशानियां
पैदा हो जा रही हैं। इस मुद्दे पर डॉ पॉल ने कहा कि सरकार ने भी इस इस ट्रेंड पर ध्यान दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें कोरोना के बाद शरीर के अन्य अंगों में कुछ परेशानियां देखी गई हैं,लेकिन ये एक लगातार विकसित होने वाली स्थिति है। ऐसे में इस पर कुछ भी पक्का कहना अभी थोड़ा मुश्किल है। सरकार ने ये साफ़ किया है कि कोरोना महामारी के ख़िलाफ़ वैक्सीन आने में अभी वक़्त लगने वाला है और इसलिए इसके अविष्कार की कोई तारीख़ बताना उचित नहीं है। वैक्सीन पर बनी राष्ट्रीय एक्सपर्ट कमिटी के प्रमुख डॉ वी के पॉल ने बताया कि ये एक वैज्ञानिक प्रक्रिया है जिसमें एक तय समय लगता है।


