- Back to Home »
- International News »
- लोकतंत्र के लिए खतरा है डोनाल्ड ट्रंप…डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद बर्नी सैंडर्स ने किया राजनैतिक हमला..
लोकतंत्र के लिए खतरा है डोनाल्ड ट्रंप…डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद बर्नी सैंडर्स ने किया राजनैतिक हमला..
अमेरिका में तीन नवम्बर को होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में 77 वर्षीय बाइडेन का मुकाबला मौजूदा राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप से है। डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन (डीएनसी) के शुरुआती सत्र को संबोधित करते हुए डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद बर्नी सैंडर्स ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमला बोलते हुए कहा कि रिपब्लिकन नेता अमेरिकी लोकतंत्र के लिए खतरा हैं और विज्ञान के प्रति उनकी उपेक्षा ने अर्थव्यवस्था और अमेरिकियों के जीवन को खतरे में डाल दिया है।
डीएनसी को संबोधित करते हुए सैंडर्स ने कहा कि अमेरिकी लोकतंत्र और अर्थव्यवस्था का भविष्य दांव पर है। उन्होंने लोगों से नवम्बर में होने वाले चुनाव में राष्ट्रपति पद के लिए जो बाइडेन (77) और उप राष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस को चुनने की अपील की। सैंडर्स ने कहा,हमारे लोकतंत्र का भविष्य दांव पर है। हमारी अर्थव्यवस्था का भविष्य दांव पर है। हमारा ग्रह दांव पर है। हम सभी को एकसाथ आकर, डोनाल्ड ट्रम्प को हराकर जो बाइडेन तथा कमला हैरिस को हमारा अगला राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति चुनना चाहिए। वहीं सीनेटर कोरी बुकर ने डीएनसी को संबोधित करते हुए कहा,हमें डोनाल्ड ट्रम्प को केवल एक कार्यकाल तक सीमित करने का मौका मिला है और वह मौका अभी है। बुकर भी पहले राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में थे। भारतीय अमेरिकी डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता सारा गिडिअन ने कहा कि बाइडेन के चुने जाने से अमेरिका की अर्थव्यवस्था बेहतर होगी और उनका समुदाय और मजबूत होगा।

