- Back to Home »
- State News »
- महाराष्ट्र नागपुर मनपा के नए आयुक्त बने आईएएस राधाकृष्णन बी.
Posted by : achhiduniya
27 August 2020
महाराष्ट्र सरकार के अपर मुख्य सचिव (सेवा) सीताराम कुंटे ने आदेश जारी कर आईएएस राधाकृष्णन बी. को नागपुर मनपा के नए आयुक्त की ज़िम्मेदारी सौपीं।
प्रतीक्षा सूची में चल रहे राधाकृष्णन बी. को तुरंत पदभार स्वीकारने का आदेश दिया
गया है। वे 2008 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं। 38 वर्षीय राधाकृष्णन बी. इससे पहले
मुंबई म्हाडा के सीईओ थे। उसके पहले नाशिक, रत्नागिरी
के जिलाधिकारी, जालना के सीईओ, अहमदनगर, नंदूरबार में एसडीओ पद पर कार्य कर चुके हैं। बीते दिनो मनपा आयुक्त तुकाराम मुंढे ने मंगलवार को ही कोरोना की चपेट
में आए थे। खुद ट्वीट के माध्यम से जानकारी देकर भावनात्मक संदेश जारी कर
शहरवासियों को कोरोना से जीतने का भरोसा दिलाया था। दूसरे दिन यानी बुधवार को उनके
तबादले का आदेश जारी हुआ। फिलहाल वे 14 दिन के लिए होम आइसोलेशन में हैं।