- Back to Home »
- Tours / Travels »
- नागपुर रेल मंडल देगा यात्रियों को बैग सेनिटेशन एंड रैपिंग सोल्यूशन की सुविधा.....
Posted by : achhiduniya
26 August 2020
नागपुर मध्य रेल मंडल यात्रियों को नीत नई
सुविधायें देने में सबसे आगे हैं। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए अभिनव अनुबंधों
को लागू करने के लिए डिवीजन ने पहले ही महामारी की रोकथाम और रेलवे के लिए गैर
किराया राजस्व उत्पन्न करने के लिए 5 अनुबंधों को लागू किया। नागपुर स्टेशन पर
यात्रियों को बैग सेनिटेशन एंड रैपिंग सोल्यूशन की सुविधा प्रदान की जायेगी। नागपुर
रेल मंडल द्वारा नॉन फेयर रेवेन्यू स्कीम के तहत दिल्ली की बुकबैगेज डॉट कॉम के
साथ करार किया गया है। इसमें यात्री अपने बैग को सैनिटाइज कर सकते हैं। इसके लिए 10 रुपये से लेकर 100 रुपये
तक भुगतान करना होगा। इनमें एक स्वचालित वेंडिंग मशीन भी है जो यात्रियों को
थूंकने के लिए इजीस्पिट कंटेनर, पाउच और वाइटबैग ले जाने की
स्वतंत्रता प्रदान करेगी। इसकी कीमत 10 रुपये से 20 रुपये तक रहेगी। करार के दौरान
मंडल रेल प्रबंधक सोमेश कुमार अग्रवाल, वरिष्ठ
मंडल वाणिज्य प्रबंधक कृष्णाथ पाटिल, सहायक
वाणिज्य प्रबंधक विजय थूल, वाणिज्य निरीक्षक (एनएफआर)
ताराप्रसाद आचार्य आदि की उपस्थित थे।
