- Back to Home »
- Health / Kitchen »
- आइए मिल कर बनाए बनारस स्पेशल टमाटरों की चाट....
Posted by : achhiduniya
26 August 2020
चटपटा और तीखा-खट्टा मीठा किसे पसंद नही आता। आज हम आपको आलू, मटर नहीं बल्कि बनारस स्पेशल टमाटरों से तैयार चाट की रेसिपी बताने जा रहे हैं। कई लोगों को स्पाइसी खाना पसंद होता है। स्नेक्स में आलू चाट, मटर चाट, भल्ले चाट जैसी स्पाइसी फूड लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जाता है। यह खाने में काफी स्वादिष्ट होती है। जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते हैं, यह कम समय में बनकर तैयार हो जाती है। तो आइए जानते हैं बनारस स्पेशल टमाटरों से तैयार चाट बनाने की रेसिपी। सामग्री:- आलू- 3 उबले और कटे हुए,टमाटर-5,ऑयल-6 बड़े चम्मच,चीनी-3 बड़े चम्मच,टोमेटो सॉस- 1/2 बड़ा चम्मच,लाल मिर्च पाउडर- 1 चम्मच,काली मिर्च-
1/2 चम्मच, गर्म मसाला- 1/2 चम्मच,जीरा पाउडर- 1 चम्मच,धनिया पाउडर- 1/2 चम्मच,नमक- स्वादानुसार,अदरक- 2 बड़े चम्मच (कद्दूकस किया हुआ),धनिया- 2 बड़े चम्मच (बारीक कटा हुआ),नमक पारे- 20 (क्रश किए हुए) बनाने की विधि:- इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में आलू को मैश करें। इसके बाद अब आलू के ऊपर लाल मिर्च, काली मिर्च, गरम मसाला, जीरा, धनिया पाउडर और नमक डालकर मिक्स करें। फिर 4 टमाटरों को

