- Back to Home »
- Politics »
- चुनाव आयोग ने बिहार विधान सभा चुनाव के लिए जारी किए दिशानिर्देश...जाने क्या है कोरोना काल विशेष...?
बिहार विधानसभा की 243 सीट पर चुनाव होने हैं। इसके साथ ही मध्य प्रदेश की 22 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी प्रस्तावित हैं। इसके अलावा अन्य राज्यों में कई सीटों पर उपचुनाव होने हैं। चुनाव आयोग ने कोरोना काल में इलैक्शन कराने को लेकर अपनी गाइडलाइन जारी कर दी हैं। अगले कुछ महीनों में होने जा रहे बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान इन गाइडलाइन्स का पालन सुनिश्चित करना होगा। ईसी की तरफ से गाइडलाइन के मुताबिक, विधानसभा चुनाव के लिए जहां एक तरफ ऑनलाइन नामांकन भरने होंगे तो वहीं और भी कई नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा। चुनाव प्रचार के दौरान डोर-टू-डोर कैंपन में अधिकतम पांच लोगों की इजाजत होगी। रोड शो के दौरान एक काफिले में 10 की जगह पांच गाड़ियों की टुकड़ियां बनानी होगी। सुरक्षा वाहनों को
छोड़कर, यदि कोई हो। वाहनों के काफिले के दो सेटों के बीच 100 मीटर के अंतराल की जगह आधा घंटे का अंतर होना चाहिए। वहीं, वोटिंग के दौरान सैनिटाइजर (Sanitizer), मास्क (Mask) के साथ-साथ चुनाव अधिकारियों के लिए पीपीई (PPE) किट का भी प्रावधान होगा। कैंडिडेट के साथ नॉमिनेशन और प्रचार के दौरान लिमिटेड लोग और गाड़ियों ही रह सकेंगी। गृह मंत्रालय की तरफ से जारी कोविड-19 गाइडलाइन्स का पालन सुनिश्चित करते हुए रैली और सार्वजनिक सभाओं की इजाजत दी गई है। जिला चुनाव अधिकारी को सार्वजनिक सभाओं के लिए मैदान की एडवांस में प्रवेश और निकासी मार्ग के साथ पहचान करनी होगा। इन सभी मैदानों में जिला चुनाव अधिकारी की तरफ यहां शामिल होने आने वाले लोगों के लिए एडवांस में सोशल डिस्टेंसिंग मार्क करना होगा। चुनाव आयोग द्वारा आने वाले विधानसभा चुनाव और उपचुनाव के लिए जारी गाइडलाइन के मुताबिक, अब उम्मीदवार ऑनलाइन नॉमिनेशन दाखिल कर सकेंगे। साथ ही, चुनावी इतिहास में पहली बार जमानत राशि को भी ऑनलाइन जमा करने का प्रावधान होगा।

