- Back to Home »
- National News »
- अयोध्या राम मंदिर नीव के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने बदले की भावना के चलते बड़े हिन्दुत्ववादी नेताओं के खात्मे की रच रहा साजिश....
अयोध्या राम मंदिर नीव के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने बदले की भावना के चलते बड़े हिन्दुत्ववादी नेताओं के खात्मे की रच रहा साजिश....
टाइम्स नाउ के अनुसार देश की इंटेलिजेंस ब्यूरो ने पिछले शुक्रवार को ही विभिन्न राज्यों को अलर्ट जारी करते हुए कहा था कि पाकिस्तान, भारत में रहने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोहों के लोगों का इस्तेमाल करते हुए, हिंदू नेताओं की हत्या की साज़िश रच रहा था। समझा जा रहा है कि कि टाइम्स नाउ के पास इस अलर्ट की एक प्रति भी है। इस अलर्ट के मुताबिक पाकिस्तान अब दाऊद इब्राहिम गिरोह के गुर्गों का इस्तेमाल कर भारत के नेताओं पर हमले की साजिश रच रहा है। ऐसा वह भाजपा, विश्व हिंदू परिषद (VHP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े नेताओं की हत्या करके राम मंदिर के निर्माण का बदला लेने की कोशिश की साजिश के तहत
कर रहा है। जहाँ राज्यों की खुफिया एजेंसियों को भी अलर्ट कर दिया गया है। गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व गृह मंत्री गोरधन जडफिया की कथित हत्या के मामले में एक शार्पशूटर को गिरफ्तार किया था। गुजरात एटीएस की एक टीम ने बीते बुधवार देर रात को करीब 1.30 बजे अहमदाबाद के रिलीफ रोड पर होटल वीनस के कमरा नंबर 105 में छापा मारा था। आरोपी इरफान शेख उर्फ कालिया (24), जो उस वक़्त उसी कमरे में छिपा हुआ था, उसने टीम पर गोलीबारी की। हालांकि इस मुठभेड़ में
कोई घायल नहीं हुआ है। कहा जा रहा है कि इरफान मुंबई के चेंबूर का रहने वाला है। एटीएस के वरिष्ठ सूत्रों के मुताबिक, इस शार्पशूटर को गैंगस्टर छोटा शकील ने ही भेजा था, जो कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का करीबी माना जाता है। गोरधन जडफिया 2002 के दंगों के दौरान गुजरात के गृह राज्य मंत्री थे। इसी प्रकार गुजरात के पूर्व गृह मंत्री हरेन पंड्या की भी मार्च 2003 में हत्या कर दी गई थी। अब इन घटनाओं को देखकर ऐसा माना जाता है कि पाकिस्तान, राम मंदिर के निर्माण का बदला लेने की साजिश रच रहा है। जिसके चलते अब देश के बड़े हिंदुत्ववादी नेताओं की सुरक्षा को बढ़ाया गया है। फिलहाल एटीएस और अन्य ख़ुफ़िया एजेंसी हाई अलर्ट पर हैं। ख़बरों के अनुसार राम मंदिर के निर्माण का बदला लेने के लिए अब पाकिस्तान भारत में बड़े हिन्दुत्ववादी नेताओं पर हमला करने के फिराक में हैं।


