- Back to Home »
- Politics »
- आरजेडी को बर्बाद करने में टीटीएम गैंग ही काफी है,टीटीएम यानी तेजस्वी, तेजप्रताप और मीसा....जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल
आरजेडी को बर्बाद करने में टीटीएम गैंग ही काफी है,टीटीएम यानी तेजस्वी, तेजप्रताप और मीसा....जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल
Posted by : achhiduniya
28 August 2020
बिहार भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि तेजप्रताप राजद के सबसे बड़े युवराज हैं, वो जो भी चाहे कर सकते हैं। जब पार्टी ही परिवार की हो तो परिवार के वारिस की मर्जी से पार्टी चलती है। तेजप्रताप बांसुरी बजाएं या जलेबी छानें, वो जहां से चाहें चुनाव लड़ सकते हैं। तेजप्रताप को संगठन-विचारधारा को लेकर अन्य लोगों की तरह संघर्ष थोड़े ही करना है। तेजप्रताप पर निशाना साधते हुए जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा,सुशील मोदी के ट्वीट के सहारे निशाना साधते हुए कहा कि तेज प्रताप को सभी जानते हैं। सभी इन्हें पहचानते हैं, लेकिन अगर ये लालू जी के पुत्र नहीं होते तो इन्हें कोई जानता भी नहीं। लालू जी के पुत्र हैं इसलिए इनका आरजेडी में दबदबा है। यह बिलो द बेल्ट अपने देश के प्रधानमंत्री अपने राज्य के मुख्यमंत्री और अपने ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के ऊपर कमेंट
करते रहते हैं। आरजेडी के लिए हम लोगों को कुछ करने की जरूरत नहीं है आरजेडी को बर्बाद करने में टीटीएम गैंग ही काफी है। टीटीएम यानी तेजस्वी, तेजप्रताप और मीसा। बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव पर एक के बाद एक ट्वीट करके हमला बोला। सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि बांसुरी बजाने से लेकर जलेबी छानने तक का हुनर रखने वाले तेज प्रताप यादव को पहली बार विधायक बनते ही लालू प्रसाद ने स्वास्थ्य मंत्री बनवा दिया था। सुशील मोदी के इस ट्वीट पर कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।