- Back to Home »
- Crime / Sex »
- Fire NOC न होने के चलते 3 हॉस्पिटलो पर गिरी गाज...
Posted by : achhiduniya
27 August 2020
देश के महाराष्ट्र राज्य में बुधवार को कोविड-19 के सर्वाधिक 14,888 नए मरीज सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 7,18,711 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 से 295 और लोगों की मौत हो गई है जिन्हें मिलाकर महाराष्ट्र में अब तक 23,089 लोग अपनी जान इस महामारी से गंवा चुके हैं। उन्होंने बताया कि गत 24 घंटे में 7,637 मरीज ठीक हुए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या 5,22,427 हो गई है। ठाणे नगर निगम ने बुधवार
को भास्कर नगर के ‘साई सेवा स्वास्थ्य केंद्र’ और वाघोबा नगर स्थित ‘जन सेवा अस्पताल’ तथा ‘श्री मातोश्री आरोग्य केंद्र’ को बंद करने का आदेश जारी किया। नगर इकाई ने कहा कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने अपने एक आदेश में कहा था कि उन अस्पतालों को बंद किया जाए, जिन्हें अग्निशमन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं मिला है और जो जैव चिकित्सा अपशिस्ट पदार्थ के निपटारे की सुविधा के बिना काम कर रहे हैं। इकाई ने कहा कि इन अस्पतालों को पहले भी इस संबंध में नोटिस जारी किया गया था। कलवा
क्षेत्र में दमकल विभाग के अनापत्ति प्रमाण पत्र {NOC}के बिना काम काम करने के आरोप में तीन अस्पतालों को बंद कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि इन अस्पतालों के पास अग्निशमन विभाग का ‘नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट’ (अनापत्ति प्रमाण पत्र) नहीं था और इनके पास जैव चिकित्सा अपशिस्ट पदार्थ के निपटारे की सुविधा भी नहीं थी।