- Back to Home »
- Technology / Automotive »
- इस वजह से हुआ था Google Drive व Gmail फेल {सर्वर डाउन}...
डाउन डिटेक्टर ने बताया कि Google सर्वरों के साथ एक आउटेज था। उपयोगकर्ताओं ने जवाब दिया कि वे समस्या को हल करने के लिए काम कर रहे थे। डाउन डिटेक्टर ने कहा था कि लगभग 62 फीसदी उपयोगकर्ताओं ने जीमेल के साथ समस्याओं की सूचना दी है, जो ईमेल भेजने या प्राप्त करने में असमर्थ हैं। Gmail के ठप होने की समस्या भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया और जापान समेत दुनियाभर के कई देशों में देखी गई। रिपोर्ट्स की मानें, तो गूगल की कुल छह सेवाओं में शिकायत आई। जीमेल, ड्राइव और यूट्यूब के
अलावा गूगल मीट, गूगल वॉइस और गूगल डॉक्स पर भी यूजर्स कुछ तकनीकी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। इंटरनेट पर नजर रखने वाली डाउन डिटेक्टर वेबसाइट के मुताबिक जीमेल में समस्या 20 अगस्त को सुबह 9 बजे आई। बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा 62% समस्या फाइल अटैचमेंट की, 27% लॉगिन की और 10% मैसेज रिसीव नहीं होने की है। यूट्यूब पर यह समस्या 19 अगस्त से ही आने लगी थी। इसमें अपलोडिंग की समस्या 51%, वीडियो देखने की 42%, जबकि वेबसाइट न खुलने की समस्या 24% है। गूगल पर सबसे ज्यादा 84% समस्या लॉगिन की है। गूगल ड्राइव पर 76% समस्या फाइल सिंक नहीं होने की है। स्टेटिस्टा की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर में जीमेल के लगभग 150 करोड़ यूजर्स हैं। इनमें से करीब 32 करोड़ यूजर्स भारत में ही हैं। वहीं, जीमेल के दुनियाभर में 200 करोड़ यूजर्स हैं।

