- Back to Home »
- Job / Education »
- NEET, JEE - 2020 परीक्षा के चलते लॉकडाउन या शटडाउन पूर्ण रूप से हटाया सात शहरों से इस राज्य ने....छात्रों को मिलेगी मुफ्त परिवहन सुविधा...
NEET, JEE - 2020 परीक्षा के चलते लॉकडाउन या शटडाउन पूर्ण रूप से हटाया सात शहरों से इस राज्य ने....छात्रों को मिलेगी मुफ्त परिवहन सुविधा...
Posted by : achhiduniya
29 August 2020
देश के जिन राज्यो में NEET,JEE 2020 परीक्षा होने वाली है। उनमे से एक ओडिशा सरकार ने राज्य के उन सात शहरों से पूर्ण रूप से
प्रतिबंध हटा दिया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह
जानकारी दी। सात शहरों से प्रतिबंध हटाने की अधिसूचना जारी किए जाने से पहले
शुक्रवार को मुख्य सचिव ए के त्रिपाठी ने घोषणा की थी कि NEET, JEE - 2020 परीक्षा देने वाले छात्रों को राज्य सरकार मुफ्त परिवहन
सेवा और रहने की व्यवस्था उपलब्ध कराएगी। विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) कार्यालय ने
सुचारु रूप से परीक्षा कराने के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। अधिसूचना में कहा
गया,जिन सात शहरों में परीक्षा आयोजित होगी वहां 30 अगस्त से सात सितंबर {JEE } और नौ
सितंबर से 14 सितंबर { NEET} के बीच लॉकडाउन या शटडाउन लागू नहीं होंगे। NEET, JEE 2020: ओडिशा सरकार 37000 छात्रों को देगी मुफ्त
आने-जाने और ठहरने की सुविधा,वर्तमान में कोरोना वायरस को
फैलने से रोकने के लिए चार जिलों- कटक, खुर्दा, गंजाम और गजपति जिलों में द्वि-साप्ताहिक शटडाउन लागू है।
अधिसूचना में कहा गया कि सभी अभ्यर्थियों, उनके माता पिता और परीक्षा कर्मियों को उनके निवास स्थान से उन शहरों या केंद्रों तक जाने की अनुमति होगी जहां परीक्षा आयोजित होनी है और इसके लिए वह निजी या सार्वजनिक वाहन का प्रयोग कर सकते हैं। राज्य भर में आवागमन के लिए अभ्यर्थी का प्रवेश पत्र मान्य होगा। इसके अलावा परीक्षा कर्मी अपनी तैनाती के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत कर परीक्षा केंद्र तक पहुंच सकेंगे। एसआरसी पी के जेना ने परीक्षा आयोजकों से कहा है कि परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 से सुरक्षा और साफ सफाई के सभी उपाय किए जाएं।