- Back to Home »
- Astrology / Vastu »
- ये गलतिया धन का रास्ता रोकती है...वास्तु टिप्स
Posted by : achhiduniya
29 August 2020
अक्सर लोग कुछ
गलतियां करते हैं जिनके कारण उनके सारे प्रयास विफल हो जाते हैं। आप आर्थिक संकट
को दूर करने की काफी कोशिशें करते हैं, लेकिन फिर
भी समस्या दूर नहीं होती है। आज आपको उन गलितयों के बारे में बताते हैं, जो आपको नहीं करनी चाहिए। छत पर कभी भी गंदगी या कूड़ा करकरट न होने
दें। वास्तु के अनुसार छत पर कूड़ा इक्ट्ठा होने से आपको पैसों कि किल्लत का सामना
करना पड़ सकता है। साथ मानसिक परेशानियां भी हो सकती हैं। अगर आप धन संजयन करना
चाहते हैं तो यह ध्यान रखें कि इसके लिए सही दिशा का होना बहुत जरूरी है। अलमारी
या तिजोरी आदि में अगर आप पैसे रखते हैं तो उसे पश्चिम दिशा की दीवार की तरफ रखना
चाहिए जिससे उसका दरवाजा पूर्व दिशा की ओर खुले। धन रखने के स्थान पर साफ सफाई का
भी पूरा ध्यान रखें। घर में यदि सजावट के लिए जल से भरी हुई कोई चीज रखते हैं तो उसे
सदा उत्तर दिशा की ओर रखें याद रखें जल का रिसाव न हो रहा हो। उत्तर दिशा को कुबेर की दिशा माना जाता है, इसलिए इस दिशा में जल रखना सही रहता है। नल से कभी पानी नहीं
टपकना चाहिए। मान्यता है कि जिस तरह से फालतू पानी बहता है, उस घर का धन भी बह जाता है। जब भी घर मे कोई नल खराब हो तो उसे
तुरंत ठीक कराएं। जूते चप्पलों को हमेशा घर के बाहर दरवाजे के पास छुपा
कर रखे जिससे नकारात्मकता घर में प्रवेश नही करती साथ ही गंदगी रूपी जूते –चप्पल किसी को दिखाई नही देते व दरवाजे पर सफाई होने से लक्ष्मी का आगमन
सुगम हो जाता है।