- Back to Home »
- State News »
- PB- CM कैप्टन अमरिंदर सिंह क्यू आए तैश में कही यह बात “बस बहुत हुआ”….?
देश में बड़ती कोरोना मरीजो की संख्या पर एक नजर डाले 28,36,900 के करीब पहुँच चुकी है वही पंजाब में अब तक कोरोना का आंकड़ा 36 हजार पार कर गया है। बुधवार को राज्य में कोरोना के 693 नए मामले आए थे और 24 मरीजों की मौत हो गई। इसके बाद कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या राज्य में बढ़कर 36,083 हो गई और महामारी से मरने वालों की संख्या 920 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अब तक राज्य में 22,703 मरीज ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में 12,460 मरीजों का इलाज चल रहा है। पंजाब में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं। पंजाब सरकार ने राज्य के सभी शहरों और कस्बों में फिर से नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। शुक्रवार शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू रहेगा। वहीं वीकेंड
लॉकडाउन को भी 31 अगस्त तक बढ़ा दिया है। सीएम अमरिंदर सिंह ने गुरुवार शाम इस फैसले की घोषणा ली। सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ अब 'युद्धस्तर' पर लड़ना होगा। कोरोनो के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए तैयारी भी पुख्ता करनी होगी। उन्होंने कहा, “बस बहुत हुआ”, हमें राज्य की अर्थव्यवस्था को प्रभावित किए बिना सख्त होने की आवश्यकता है। अमरिंदर सिंह ने कहा कि राज्य में कोरोना से हुई 920 मौतें मुझे दुख देती हैं। सीएम ने कहा कि आने वाले हफ्तों के अनुमान और गंभीर नजर आ रहे हैं। घोषित नए आदेश के मुताबिक, सार्वजनिक और निजी परिवहन पर प्रतिबंध रहेगा। सभी सार्वजनिक समारोह (शादी व अंतिम संस्कारों को छोड़कर) नहीं हो सकेंगे। इसके अलावा आपातकालीन उपायों के हिसाब से सरकारी और निजी कार्यालय 50% स्टाफ के साथ इस महीने के अंत तक काम कर सकेंगे।

