- Back to Home »
- National News »
- भारत कोरोना का गढ़,जीडीपी धरातल में, 12 करोड़ नौकरियां गईं, लेकिन भारत सरकार और मीडिया के लिए सब चंगा सी...पीएम मोदी पर राहुल गांधी का तंज़
भारत कोरोना का गढ़,जीडीपी धरातल में, 12 करोड़ नौकरियां गईं, लेकिन भारत सरकार और मीडिया के लिए सब चंगा सी...पीएम मोदी पर राहुल गांधी का तंज़
Posted by : achhiduniya
12 September 2020
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में यूनिलीवर के ग्लोबल सीईओ के बयान की एक रिपोर्ट को शेयर करते हुए लिखा,कोविड मामलों में लगातार होती बढ़ोत्तरी के चलते भारत के सबसे बड़े इम्पलॉयरों में से एक 'इंतजार करें और देखें क्या होता है' वाले मोड में हैं। इसलिए हाल-फिलहाल युवाओं के लिए रोजगार सृजन और सुरक्षित भविष्य की कोई उम्मीद नहीं है। राहुल ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा किया है। एक ट्वीट में उन्होंने यूनिलीवर कंपनी के ग्लोबल सीईओ एलन जोप के बयान
से जुड़ी एक खबर शेयर करते हुए भारतीय अर्थव्यवस्था और नौकरियों के मोर्चे पर नरेन्द्र मोदी सरकार को निशाना बनाया है। यह भी मोदी सरकार के अचानक और बिना किसी योजना के लगाए गये लॉकडाउन का नतीजा है, जिसिने पहले से ही अनिश्चितता से घिरी अर्थव्यवस्था को तेजी से नीचे ले जाने की प्रक्रिया को तेज कर दिया। इससे पहले राहुल गांधी ने शनिवार सुबह ट्वीट कर देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले, डांवाडोल आर्थिक स्थिति और बेरोजगारी
पर सरकार को घेरा। राहुल ने सरकार के उस दावे पर भी सवाल उठाया है, जिसमें कहा गया था कि केंद्र कोरोना के खिलाफ मजबूती से लड़ रहा है। राहुल ने अपने हालिया ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक बयान का जिक्र भी किया है, जिसमें उन्होंने कहा था- 'सब चंगा सी। राहुल ने ट्वीट कर कहा, कोविड के खिलाफ मोदी सरकार की 'सुनियोजित लड़ाई' ने भारत को अचरज में डाल दिया। 1. जीडीपी में 24% की ऐतिहासिक कमी आ गई। 2. 12 करोड़ नौकरियां चली गईं। 3. 15.5 लाख करोड़ अतिरिक्त ऋण। 4. दुनिया भर में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले,लेकिन भारत सरकार और मीडिया के लिए सब चंगा सी.'