- Back to Home »
- Discussion »
- खामोशी का मतलब यह नही की कहने को कुछ नही....महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे हुए जनता से लाइव
Posted by : achhiduniya
13 September 2020
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लाइव आकर जनता को संबोधन में कहा, मैं बोल नहीं रहा हूं इसका मतलब यह नहीं है कि मेरे पास जवाब नहीं है। महाराष्ट्र सरकार लगातार प्रतिकूल परिस्थिति में काम कर रही है। तूफान भी मुंबई में आकर गया। महाराष्ट्र सरकार ने उस स्थिति में भी अच्छा काम किया। मैं राजनीति पर बात नहीं करूंगा। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की बदनामी का जो सिलसिला चल रहा है। इस पर वह सीएम पद का मास्क उतार कर बात कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि महाराष्ट्र में हो हालात हैं उसके लिए सबको
एकजुट होकर लड़ाई लड़नी है। उन्होंने कहा कि वह लोगों से अनुरोध करते हैं कि कोई हंगामा न करें और न ही कोई अफवाह फैलाएं। उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह राज्य में एक मुहिम शुरू कर रहे हैं। यह मुहिम मेरा परिवार, मेरी जवाबदारी' है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र का हर एक व्यक्ति अपनी जाति, धर्म और क्षेत्र भूलकर एक हों और राज्य की इस मुहिम में शामिल हों। सभी को इस मुहिम पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा, मुझ पर आरोप लगाया गया कि मुख्यमंत्री घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं,लेकिन में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हर जगह पहुंचने की कोशिश कर रहा हूं। राज्य के सीएम ने महाराष्ट्र के