- Back to Home »
- Suggestion / Opinion »
- शिवसेना से गठबंधन सबसे बड़ी गलती,भाजपा अकेले लड़ती तो 150 से ज्यादा सीटें मिलती...पूर्व सीएम फडणवीस का दावा
शिवसेना से गठबंधन सबसे बड़ी गलती,भाजपा अकेले लड़ती तो 150 से ज्यादा सीटें मिलती...पूर्व सीएम फडणवीस का दावा
Posted by : achhiduniya
18 September 2020
महाराष्ट्र में बीते वर्ष हुए विधान सभा चुनावो में लगभग 106 सीटो पर सिमटने वाली भाजपा सत्ता से बेदखल होने के बाद अब अपनी सहयोगी रही शिवसेना पर भड़ास निकाल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मुंबई भाजपा कार्यालय में सेवा सप्ताह वर्चुअल रैली का आयोजन किया गया था। इस मौके पर फडणवीस ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले वरिष्ठ पत्रकार भाऊ
तोरसेकर ने एक किताब लिखी थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि विधानसभा चुनाव में भाजपा अकेले लड़ेगी तो 150 से ज्यादा सीटें जीतेगी और यदि शिवसेना के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ेगी तो 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी। उस समय हमने चूक कर दी। भाजपा ने शिवसेना के साथ गठबंधन के विकल्प को स्वीकार किया। यदि शिवसेना के साथ गठबंधन नहीं करते तो भाजपा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 150 सीटें मिल जाती। फडणवीस ने कहा कि तोरसेकर ने मोदी के बारे में भी दो भविष्यवाणी की थी जो सच साबित हुई। उन्होंने साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत मिलने और साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 300 से ज्यादा सीटें मिलने की बात कही थी। उनकी दोनों भविष्यवाणी सही साबित हुई। यदि भाजपा विधानसभा चुनाव में शिवसेना से गठबंधन नहीं करती तो तोरसेकर की तीसरी भविष्यवाणी भी सही साबित होती। विधानसभा चुनाव में भाजपा को 150 से ज्यादा सीटे मिलती है।