- Back to Home »
- Knowledge / Science »
- कोविद-19 के मरीजो से परिजनो की होगी बात व मुलाक़ात,इस राज्य में हुई शुरुवात...
Posted by : achhiduniya
06 September 2020
मध्य प्रदेश के सरकारी नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पारदर्शी कांच बीच में लगाकर उनके परिजनों से मुलाकात कराई जा रही है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के डीन डॉ पी के कसार ने रविवार ने बताया, हम कोरोना वायरस मरीजों को एक सितंबर से अपने परिवार के सदस्यों से मिलने की अनुमति दे रहे हैं, ताकि इलाज के दौरान उनमें जो अवसाद आ रहा है उसे दूर किया जा सके या कम से कम किया जा सके। कसार ने कहा कि हम ऐसे अवसाद ग्रस्त रोगियों का उनके
परिजनों से पारदर्शी कांच लगा कर मुलाकात करवा रहे हैं। इस पारदर्शी कांच में छेद किया रहता है, ताकि वे एक-दूसरे की आवाज भी सुन सकें। उन्होंने कहा कि हमारे इस कदम से अब तक 10 से अधिक मरीज कोरोना वायरस दिशा निर्देश का पालन करते हुए अपने परिजनों से आमने-सामने बैठकर बात कर चुके हैं। इस बातचीत के नतीजों पर भी हम अध्ययन कर रहे हैं। अस्पताल में पिछले महीने कोरोना वायरस के दो मरीजों द्वारा आत्महत्या करने के असफल प्रयास के बाद यह कदम उठाया गया है ।