- Back to Home »
- International News »
- अफवाह कोविड से भी अधिक खतरनाक एक प्लेग है... पोप फ्रांसिस
Posted by : achhiduniya
06 September 2020
पोप फ्रांसिस ने संडे ब्लेसिंग के दौरान कहा कि भाइयो
और बहनो हमें कोशिश करनी चाहिए कि हम अफवाह न फैलाएं। अफवाह कोविड से भी अधिक
खतरनाक एक प्लेग है। चलिए एक बड़ी कोशिश करें और अफवाह नहीं फैलाएं। फ्रांसिस
ने यह बात तब कही जब वह गलत काम करने वालों को निजी तौर पर सही रास्ते में लाने
संबंधी ‘गोस्पल पैसेज’ पर चर्चा कर रहे थे। फ्रांसिस ने पहले से तैयार भाषण की बजाय
गिरजाघर समुदायों के बीच और वैटिकन नौकरशाही में अफवाह पर अपनी पुरानी शिकायत को
दोहराया। उन्होंने कहा कि शैतान सबसे ज्यादा अफवाह फैलाता है जो असत्य बोलकर गिरजाघर में विभाजन पैदा करना चाहता है। इटली
के मध्य में स्थित रोम शहर में स्थित स्वतंत्र वैटिकन सिटी कैथोलिक चर्च के प्रमुख
पोप का अधिकृत निवास स्थान है और वह ही यहां के सर्वेसर्वा हैं।