- Back to Home »
- Judiciaries »
- मुंबई महानगरपालिका कार्रवाई पर कंगना रनौत ने हाईकोर्ट द्वारा मांगी 2 करोड़ नुकसान की भरपाई
Posted by : achhiduniya
15 September 2020
बीते दिनो हुई बीमसी द्वारा अवैध निर्माण कार्रवाई पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना
रनौत ने मुंबई महानगरपालिका की ओर से उनके बंगले में की गई तोड़क कार्रवाई के
खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर याचिका में बदलाव किया है। याचिका में कंगना ने अब
अपना घर अवैध रुप से गिराए जाने को लेकर दो करोड़ रुपए के हर्जाने की मांग की है।
याचिका में दावा किया गया है कि मनपा ने बंगले में स्थित उसके ऑफिस के 40 प्रतिशत
हिस्से को गिरा दिया है। जिससे वहां लगे मंहगे झूमर व डेकोरेशन से जुड़े काम का
नुकसान पहुंचा है।याचिका में मांग की गई है कि उन्हें अपनी जगह को इस्तेमाल करने
लायक बनाने की अनुमति दी जाए। याचिका में दावा किया गया है कि मनपा की ओर से की गई
यह कार्रवाई दुर्भावनापूर्ण है। मनपा के कर्मचारियों को इस विषय पर 9 सितंबर 2020
को याचिका दायर होने की जानकारी दी गई थी, लेकिन
इसे नजरअंदाज कर मनपाकर्मी बंगले को गिराने में व्यस्त रहे। याचिका के मुताबिक