- Back to Home »
- Judiciaries »
- 28 साल बाद CBI कोर्ट देगा बाबरी विध्वंस मामला के 32 आरोपियों पर 30 सितंबर को फैसला....
Posted by : achhiduniya
16 September 2020
CBI के वकील ललित सिंह ने बताया कि अभियोजन पक्ष और बचाव पक्ष दोनों की बहस एक सितंबर को समाप्त हो गयी, उसके बाद विशेष जज ने फैसला लिखना आरंभ कर दिया था। सीबीआई ने इस मामले में 351 गवाह और 600 दस्तावेजी सबूत अदालत के समक्ष पेश किये । बाबरी विध्वंस मामले में अदालत का फैसला 28 साल बाद आ रहा है। अयोध्या में बाबरी मस्जिद को कारसेवकों ने छह
दिसंबर 1992 को ढहा दिया था। बाबरी विध्वंस मामले में सुनवाई कर रही CBI की एक विशेष अदालत तीस सितंबर को अपना फैसला सुनायेगी। CBI के विशेष जज एस के यादव ने सभी आरोपियों को फैसले के दिन अदालत में उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं। मामले के 32 आरोपियों में पूर्व उप-प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी, भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, विनय कटियार और उमा भारती मुख्य रूप से शामिल हैं।