- Back to Home »
- Job / Education »
- 12,500 पुलिसकर्मियो की महाराष्ट्र राज्य सरकार करेगी बहाली....राज्य गृह मंत्री अनिल देशमुख
Posted by : achhiduniya
16 September 2020
महाराष्ट्र सरकार ने ऐलान किया है कि वह बड़ी
तादाद में पुलिस की भर्ती करने जा रही है। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख
ने कहा,महाराष्ट्र सरकार ने यह फैसला किया है कि 12,500 पुलिसकर्मियो की राज्य में बहाली की जाएगी। इससे पहले, उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार ने जुलाई के महीने में कहा था, कानून व्यवस्था को मजबूत करने और पुलिस बल के कार्य तनाव को कम
करने के लिए 10,000
कांस्टेबल की भर्ती की जाएगी। इसके अलावा, राज्य रिजर्व पुलिस बल की महिला बटालियन को भी नागपुर के
कटोललतुका में स्थापित किया जाएगा। अजीत पवार ने कहा था कि इस कदम से शहरी और ग्रामीण दोनों
क्षेत्रों के युवाओं को मदद मिलेगी क्योंकि उन्हें पुलिस बल में सेवा का मौका
मिलेगा। पवार ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि भर्ती
प्रक्रिया एक वर्ष के भीतर पूरी हो जाए। उन्होंने अधिकारियों को राज्य मंत्रिमंडल
के समक्ष एक प्रस्ताव रखने के लिए कहा है। उन्होंने कहा था कि इसके अलावा, महिला बटालियन में 1,384 पद
सृजित किए जाएंगे और भर्ती को तीन चरणों में पूरा किया जाएगा। प्रत्येक चरण में 461 पद भरे जाएंगे। इस रिक्रूटमेंट से ये समस्या कुछ हद तक काम हो सकेगी। साथ ही ये
उन युवाओं के लिए यह भी एक अच्छा मौका साबित होगा जो पुलिस डिपार्टमेंट में जाने
के लिए तैयारी कर रहे हैं।