- Back to Home »
- International News »
- भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले पाकिस्तान से संचालित 453 फेसबुक अकाउंट्स बंद...
Posted by : achhiduniya
02 September 2020
फेसबुक पर अक्सर आरोप लगता है कि वो भारत में राष्ट्रवादी विचारों को दबाने का काम करता है। बीते दिनो केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने चिट्ठी लिखकर इस बात पर मुहर लगा दी थी। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने फेसबुक के CEO मार्क जुकरबर्ग को चिट्ठी लिखकर गंभीर आरोप लगाया था कि फेसबुक इंडिया में कई बड़े अधिकारी प्रधानमंत्री और कई कैबिनेट मंत्रियों को अपशब्द कहते हैं। उन्होंने चिट्ठी में आगे लिखा कि 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले फेसबुक इंडिया मैनेजमेंट ने दक्षिणपंथी विचारधारा के
समर्थकों के पेज डिलीट कर दिए थे या फिर उनकी पहुंच कम कर दी। जबकि फेसबुक को संतुलित और निष्पक्ष होना चाहिए था। पाकिस्तान से भारत के खिलाफ दुष्प्रचार पर फेसबुक ने बड़ी कार्रवाई की है। फेसबुक ने पाकिस्तान से संचालित 453 फेसबुक अकाउंट्स, 103 फेसबुक पेज, 78 ग्रुप्स और 107 इंस्टाग्राम अकाउंट्स को सस्पेंड कर दिया, जो फेक न्यूज और भारत विरोधी प्रचार-प्रसार में लगे हुए थे।