- Back to Home »
- Religion / Social »
- पंडित भी ऑनलाइन माध्यम से देश और विदेश के श्रद्धालु को पित्रमोक्ष {श्राद्ध पक्ष} के लिए घर बैठे ही करवा रहे तर्पण....
पंडित भी ऑनलाइन माध्यम से देश और विदेश के श्रद्धालु को पित्रमोक्ष {श्राद्ध पक्ष} के लिए घर बैठे ही करवा रहे तर्पण....
Posted by : achhiduniya
02 September 2020
कोरोना महामारी के चलते जहां देश थम सा गया वही हिन्दू
धर्म में पित्रमोक्ष {श्राद्ध पक्ष} का एक बड़ा महत्व होता है इस समय लोग अपने पूर्वजो की मुक्ति व उनसे अपने
भलाई के लिए आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए अपने पित्रों के मोक्ष के लिए पूजा का
आयोजन करते है जिसे पित्रमोक्ष {श्राद्ध पक्ष} के रूप मे जाना जाता है। कोरोना काल की इन परिस्थियों में उज्जैन के सिद्धवट पर ऑनलाइन माध्यम से पंडित देश
और विदेश के श्रद्धालु को तर्पण करवा रहे हैं। दिल्ली, यूपी, बिहार और कनाडा,नेपाल, भूटान जैसे देशों में बैठे
श्रद्धालु अब व्हाट्सऐप, गूगल मीट और अन्य साधनों के जरिए पंडितों से तर्पण करावा रहे हैं।
उज्जैन के एक पंडित द्वारा यूपी
में बैठे एक श्रद्धालु का पूजन कराया। घाट पर बैठे पंडे अपने मोबाइल पर ऑनलाइन
मंत्र पढ़ रहे हैं पूजा शुरू करने से पहले
बाकायदा फोन पर यजमान को एक बार पूरी विधि समझाई जाती है ताकि पूजा के दौरान उसे
समझने में परेशानी न आए। यही नहीं पूजन की दक्षिणा भी यजमान ऑनलाइन ही पंडों के
बैंक अकाउंट में डाल रहे हैं। श्राद्ध पक्ष में उज्जैन का अपना अलग महत्व है, अनादिकाल काल में भगवान