- Back to Home »
- State News »
- 7 सितंबर से शुरू होने वाले विधानमंडल के पहले महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष नाना पटोले व प्रदेश के दुग्धविकास व पशुसंवर्धन मंत्री सुनील केदार भी कोरोना संक्रमित....
7 सितंबर से शुरू होने वाले विधानमंडल के पहले महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष नाना पटोले व प्रदेश के दुग्धविकास व पशुसंवर्धन मंत्री सुनील केदार भी कोरोना संक्रमित....
Posted by : achhiduniya
05 September 2020
महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष नाना पटोले ने ट्वीट करके कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने की जानकारी दी। पटोले ने कहा कि बीते कई दिनों से उनके निर्वाचन क्षेत्र समेत पूरे विदर्भ में बाढ़ की स्थिति है। इसके साथ उन्हें विभिन्न कामों के संबंध में दौरा करना पड़ा। इस दौरान मुझे कोरोना का लक्षण महसूस होने लगा। इसलिए कोरोना की जांच करवाई। जिसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पटोले ने कहा कि चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। मेरी तबीयत फिलहाल ठीक है। पटोले ने कहा कि पिछले दो दिनों में मेरे संपर्क में आए लोग भी कोरोना जांच करा लें। दूसरी ओर कांग्रेस के नेता तथा प्रदेश के दुग्धविकास व पशुसंवर्धन मंत्री सुनील केदार भी कोरोना
वायरस संक्रमित पाए गए हैं। केदार का उपचार एक निजी अस्पताल में चल रहा है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने सरकारी आवास वर्षा पर राज्य में कोरोना पर नियंत्रण के लिए शुरु उपाय योजना की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अभियान के तहत राज्य के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचकर स्वास्थ्य शिक्षा देने के लिए स्वयंसेवी संस्था और जनप्रतिनिधियों की मदद ली जाएगी। प्रदेश सरकार कोरोना वायरस पर प्रभावी रूप से नियंत्रण और स्वास्थ्य शिक्षा देने के लिए राज्य में मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी अभियान चलाएगी। इस अभियान के पहले चरण की शुरुआत 15 सितंबर से होगी। अभियान के तहत 2 करोड़ 25 लाख परिवारों तक पहुंचने का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।