- Back to Home »
- Judiciaries »
- ड्रग्स रैकेट में बड़ी मछली की तलाश,शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा 9 सितंबर तक NCB की हिरासत में, रिया चक्रवर्ती पर भी कस सकता है शिकंजा....
ड्रग्स रैकेट में बड़ी मछली की तलाश,शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा 9 सितंबर तक NCB की हिरासत में, रिया चक्रवर्ती पर भी कस सकता है शिकंजा....
Posted by : achhiduniya
05 September 2020
NCB {नारकोटिक्स
कंट्रोल ब्यूरो} के डिप्टी डीजी, साउथ-वेस्टर्न
रीजन, मुथा
अशोक जैन ने कहा,अभी सारी जानकारी शेयर नहीं कर सकते हैं। ड्रग्स
केस में आरोपियों से महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर
पूछताछ करेंगे। सुशांत केस में हमारे पास और जानकारी आएगी। जो भी दोषी होगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा। असली गुनहगार कौन है, इसका पता लगाएंगे। जांच में हमें कई अहम सबूत मिले हैं। ड्रग्स
मामले में सबूतों के आधार पर जांच की जाएगी। उन्होंने आगे कहा, इस केस से बहुत सारी जानकारी हमारे पास है। ड्रग्स रैकेट में
बड़ी मछली की तलाश है। NCB इंटरनेशनल और इंटरस्टेट
कनेक्शन पर जांच करेगी। कंगना का इस केस से कोई संबंध नहीं है अगर कुछ सुबूत देती हैं तो देखेंगे।
गौरतलब है की अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्र्ग्स मामले की जांच के सिलसिले में एक अदालत
ने शनिवार को शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को नौ सितंबर तक नारकोटिक्स
कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की हिरासत में भेज दिया। शौविक मामले में मुख्य आरोपी
रिया चक्रवर्ती के भाई हैं जबकि मिरांडा अभिनेता सुशांत के हाउस मैनेजर थे। उन्हें 10 घंटे चली पूछताछ के बाद नशीले
पदार्थों की रोकथाम संबंधी एनडीपीएस कानून की विभिन्न धाराओं के तहत शुक्रवार की
रात गिरफ्तार किया गया था।