- Back to Home »
- Discussion »
- BH–CM नीतीश कुमार के आवास पर हुई बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से एनडीए,जेडीयू,बीजेपी,एलजेपी के साथ राजनैतिक रण पर चर्चा....
BH–CM नीतीश कुमार के आवास पर हुई बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से एनडीए,जेडीयू,बीजेपी,एलजेपी के साथ राजनैतिक रण पर चर्चा....
Posted by : achhiduniya
12 September 2020
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर राजनीतिक बैठक हुई है। इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, जेडीयू सांसद ललन सिंह,प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल,बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव,उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी दोनों दलों के कई बड़े नेता शामिल हुए हैं। करीब 55 मिनट चली इस मंथन में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग और चुनावी रणनीति पर बात हुई है। सूत्रों का कहना है कि इस दौरान दोनों नेताओं ने एलजेपी की नाराजगी दूर करने को
लेकर भी बात की। बताया जा रहा है कि दोनों दलों के नेताओं के बीच यह बैठक बेहद सौहार्दपूर्ण माहौल में हुए हैं। जेडीयू और बीजेपी के अध्यक्ष ने मिलकर एलजेपी को लेकर मामला सुलझा लिया है। हालांकि इस पर औपचारिक ऐलान होना बाकी है। माना जा रहा है कि जेडीयू और बीजेपी दोनों 2019 के लोकसभा चुनाव वाले विनिंग कॉम्बिनेशन से छेड़छाड़ करने के मूड में नहीं हैं। दोनों दलों के नेता इस बात पर सहमत हैं कि एनडीए में जेडीयू,बीजेपी,एलजेपी और हम घटक दल हैं।
ये चारों दल मिलकर ही बिहार विधानसभा चुनाव में उतरेंगे। हालांकि सीएम आवास पर हुई बैठक के बाद दोनों दलों में से किसी ने भी इसपर कुछ भी कहने से मना कर दिया है। सूत्रों का कहना है कि जेडीयू और बीजेपी के बीच तय हुआ है कि दोनों दल 243 विधानसभा सीटों में आधा-आधा आपस बांट लेंगे। इस हिसाब से एक दल को 122 और दूसरे को 121 सीटें मिलेंगी। इसके बाद बीजेपी अपने कोटे की सीट से एलजेपी को और जेडीयू अपने हिस्से की सीट से पूर्व सीएम जीतन राम
मांझी को टिकट देगी। हालांकि इस फॉर्म्युले पर अभी तक बात फाइनल हुई है या नहीं इस पर आधिकारिक बयान आना बाकी है। सूत्रों का कहना है कि नड्डा और नीतीश की मुलाकात में तय हुआ है कि चिराग को संतुष्ट करने की जिम्मेवारी बीजेपी उठाएगी। दरअसल, चिराग पासवान विधानसभा की 43 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारना चाहते हैं।