- Back to Home »
- International News »
- पाकिस्तान में फट रहा कोरोना वायरस का बम संक्रमितों की संख्या तीन लाख के पार...
Posted by : achhiduniya
12 September 2020
कोरोना वायरस महामारी पर काबू पाने के लिए
पाकिस्तान सरकार ने मार्च और अप्रैल के महीने में लॉकडाउन लगाया था। फिर मामले कम
आने के बाद लॉकडाउन हटा लिया गया,लेकिन अब फिर से कोरोना वायरस
के मामले बढ़ रहे हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के
मुताबिक पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों में पांच मौतें इस बीमारी से हुई हैं जिसके
बात मरने वालों का कुल आंकड़ा 6,370 हो गया है। पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय
के अनुसार सिंध प्रोविंस सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है,जहां अब तक 131,404 मामले सामने आ चुके हैं। उसके बाद स्थान
पंजाब का है,जहां 97,533 मामले दर्ज हुए हैं। खैबर
पख्तूनख्वा में 36,823 मामले सामने आए हैं। पाकिस्तान में फिलहाल 5,795 एक्टिव
मामले हैं जबकि 288,206 लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं। पाकिस्तान में कोरोनावायरस के 548 नए मामले आने के बाद यहां
कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 300,371
हो गई। शुक्रवार को स्वास्थ्य अधिकारियों ने ये जानकारी दी।