- Back to Home »
- Property / Investment »
- सावधान आपके भी है एक से अधिक बैंक खाते तो आयकर विभाग की है आप पर नजर....
Posted by : achhiduniya
01 September 2020
कई लोग कई बैंको द्वारा दिए जा रहे ब्याज के लालच में एक से अधिक अकाउंट खोल लेते है जिससे उन्हे अधिक लाभ होने की आशा रहती है,लेकिन आयकर विभाग समझता है कि आपने ढेरों बैंक अकाउंट इसलिए खोल रखे हैं ताकि वह काले धन को सफेद बनाने का जरिया बने। मल्टीप्ल अकाउंट से काले धन को सफेद बनाने में मिलती है मदद भारत में अभी तक ऐसा कोई कानून नहीं बना है, जो किसी व्यक्ति को कई बैंक में खाता खोलने से रोके,लेकिन जब बात आयकर विभाग की सक्रियता की आती है तो फिर ऐसे लोगों को
परेशानी हो सकती है। आयकर विभाग के सोचने का तरीका अलग है। वह सोचता है कि किसी ने बिना कारण कई बैंकों में अकाउंट खोला है तो वह कहीं डमी अकाउंट तो नहीं है। वह अकाउंट किसी शेल या फर्जी कंपनी से तो नहीं जुड़ा है। उससे काले धन को सफेद बनाने में मदद तो नहीं मिल रही है। वित्त मंत्रालय के अधिकारी बताते हैं कि अब बैंकों से नियमित रूप से सूचना आयकर विभाग को मिल रही है। कौन व्यक्ति बड़ी मात्रा में रुपये की निकासी या जमा कर रहा है, इस बारे में बैंक तुरंत आयकर विभाग को बताता है। यही नहीं, एक ही पैन नंबर पर कितने बैंक खाते खुले हैं, इसकी भी जानकारी अब एक क्लिक