- Back to Home »
- State News »
- लॉकडाउन बना अनलॉक-4 महाराष्ट्र सरकार ने जारी किए दिशानिर्देश...
Posted by : achhiduniya
01 September 2020
महाराष्ट्र सरकार की नई मुहिम बिगिन अगेन के तहत पाबंदियों में ये रियायतें ऐसे वक्त दी गई हैं जब
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों का बड़ी संख्या में मिलना लगातार
जारी है। महाराष्ट्र सरकार ने
कोविड-19 की वजह से राज्य में लागू सामान्य लॉकडाउन 30 सितंबर तक बढ़ा दिया। उसने पहले से लागू कई प्रतिबंधों में ढील देते हुए 65 वर्ष
से अधिक और 10 वर्ष से कम आयु वाले लोगों को घर पर रहने और सिर्फ स्वास्थ्य
या अन्य अत्यावश्यक उद्देश्यों से ही बाहर निकलने का निर्देश दिया। सरकार ने अपने
नए दिशानिर्देश जारी कर कहा, गर्भवती महिलाएं, 65 वर्ष से अधिक और 10 वर्ष
से कम आयु के लोग, गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को घर पर रहें
और स्वास्थ्य या अन्य अत्यावश्यक उद्देश्यों से ही बाहर निकलें। जारी
दिशानिर्देशों के तहत लोग सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए फेस मास्क लगा
कर ही बाहर आ-जा सकेंगे। सरकार ने कहा है कि लोग जितना हो सके घर से ही काम करना
जारी रखें। निर्देशों के अनुसार कार्यालयों, दुकानों, बाजारों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों में काम के समय में बदलाव
होना चाहिए। सरकार ने घोषणा की कि दो सितंबर से लोगों और सामान की विभिन्न जिलों
के बीच आवाजाही पर कोई पाबंदी नहीं होगी। सरकार ने अपने आदेश में कहा कि अब लोगों
को एक जिले से दूसरे जिले में यात्रा के लिये कोई अनुमति या ई-परमिट दिखाने की
जरूरत नहीं होगी। सरकार ने कहा कि कार्यस्थलों पर नियमित रुप से तापमान की जांच और
सफाई का पूरा ध्यान रखना होगा।