- Back to Home »
- Technology / Automotive »
- इस मुफ्त सर्विस को बंद करेगा गूगल...?
Posted by : achhiduniya
27 September 2020
लॉकडाउन के दौरान वर्क-फ्रॉम-होम कल्चर को बढ़ावा
देने के दौरान
यूजर्स को काम में दिक्कत ना हो इसके लिए सर्च इंजन कंपनी गूगल ने अपनी एक सर्विस
पूरी तरह फ्री कर दी थी। अप्रैल महीने में गूगल ने अनाउंस किया था कि विडियो
मीटिंग्स के लिए सभी यूजर्स अनलिमिटेड Google Meet ऐक्सेस कर सकेंगे। हालांकि, अब यह
बदलने वाला है और पिछले कुछ महीने में लॉकडाउन को बाद हालात भी बेहतर हुए हैं। साफ
है कि गूगल अब अपनी मीटिंग सर्विस के लिए पहले की तरह यूजर्स से चार्ज लेने वाला
है। विडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लैटफॉर्म Zoom पर जहां
यूजर्स को 45 मिनट का विडियो कॉल ऐक्सेस मिलता है, Meet अब भी 60 मिनट का ऐक्सेस सभी यूजर्स को देगा। अब तक Google Meet पर सभी यूजर्स के लिए विडियो मीटिंग पर कोई लिमिट नहीं थी लेकिन
इन बेनिफिट्स का 30 सितंबर को आखिरी दिन है। इसके बाद यूजर्स को
अनलिमिटेड फ्री मीटिंग्स का फायदा पहले की तरह नहीं मिलेगा। केवल कुछ दिन के लिए
ही Google
Meet फ्री है, लेकिन
इसके बाद भी आप इसकी मदद से मीटिंग्स कर पाएंगे। एक नई