- Back to Home »
- Crime / Sex »
- सीएम उद्धव ठाकरे,आदित्य ठाकरे और सुप्रिया सुले पर लगा चुनावी हलफना मे गलत जानकारी देने का आरोप...
Posted by : achhiduniya
20 September 2020
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे उनके बेटे आदित्य ठाकरे और
एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले इन सभी नेताओं पर चुनावी हलफनामे में संपत्ति और देनदारी की गलत जानकारी देने का आरोप है। मामले
की गंभीरता को देखते हुए चुनाव आयोग ने इसकी
जांच सीबीडीटी को सौंप दी है। खबर है कि महाराष्ट्र के इन नेताओं के अलावा गुजरात
के विधायक नाथाभाई ए पटेल के खिलाफ भी चुनावी हलफनामें में गलत जानकारी की शिकायत
की गई है। महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ दल शिवसेना और उनकी सहयोगी पार्टी एनसीपी के
इन नेताओं पर आरोप है कि इन लोगों ने चुनाव के समय चुनाव आयोग को जो हलफनामा दिया
है,उसमें कई जानकारी गलत भरी है और कई अधूरी जानकारी दी गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ताओं ने अपने दावे के समर्थन में कुछ
दस्तावेज भी सौंपे हैं, जिससे पता चलता है कि इन
नेताओं ने हलफनामे में गलत जानकारी दी है। इन दस्तावेजों को देखने के बाद ही चुनाव
आयोग ने इसकी जांच सीबीडीटी के पास भेजी है। चुनाव आयोग अब सीबीडीटी की जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। ऐसे में अगर इन नेताओं पर लगाए गए आरोप सही पाए जाते
हैं तो रिप्रजेटेंशन ऑफ पीपल एक्ट की धारा 125 ए के तहत सीबीडीटी इस मामले में केस
दर्ज कर सकती है। इस सेक्शन के तहत अधिकतम 6 महीने की जेल या जुर्माना या फिर
दोनों का प्रावधान है। चुनाव से पहले चुनाव में खड़े होने वाले उम्मीदवार को चुनाव
आयोग के सामने अपनी सभी तरह की जानकारी देनी होती है। इसमें आपराधिक पृष्ठभूमि, संपत्ति, देनदारी और शैक्षिक योग्यता का
ब्योरा सबसे अहम है। साल 2013 में चुनाव आयोग ने तय किया था कि हर उम्मीदवार की ओर
से दी गई लिखित जानकारी की जांच सीबीडीटी को करना होगा।