- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- सनी लियोनी भारतीय मूल की पंजाबी लड़की कैसे बनी पॉर्न स्टार....?
Posted by : achhiduniya
30 September 2020
पॉर्न स्टार सनी लियोनी उर्फ करनजीत कौर को जिस तरह से भारतीय फिल्मों में कैरियर बनाने में कामयाबी मिली है, उस के बाद से कई पोर्न स्टार लड़कियां भारतीय इंडस्ट्री में आ कर कैरियर बनाना चाहती हैं। 5 फुट, 4 इंच लंबी सनी लियोनी गोरे रंग की 50 किलो वजन की हैं। पोर्न फिल्मों में आने से पहले सन्नी जरमन बेकरी में काम करती थीं। इस के बाद उन्होंने कुछ समय के लिए एक टैक्स फर्म में काम किया था। फिर उन की मुलाकात एक फोटोग्राफर से हुई जो पोर्न फोटो खींचता था। उस फोटोग्राफर के कहने पर सनी
लियोनी ने पोर्न फोटो शूट कराए, फिर यहीं से उन की पोर्न फिल्मों का सफर शुरू हो गया। साल 2011 में सनी लियोनी ने डेनियल वेबर से शादी की। भारतीय फिल्म उद्योग में आने के बाद उन्हें भारी कामयाबी मिली। सनी लियोनी के बाद भारतीय दर्शकों में पोर्न फिल्मों का क्रेज तेजी से बढ़ा है। सनी लियोनी को जब टैलीविजन के एक शो ‘बिग बौस’ में लाया गया था तो शो बनाने वालों पर आरोप लगा था कि वे अपने कार्यक्रम की टीआरपी बढ़ाने के लिए सनी लियोनी का सहारा ले रहे हैं। उस समय
पहली बार हिंदुस्तानी दर्शकों को पता चला था कि सनी लियोनी पोर्न फिल्मों की बहुत बड़ी कलाकार हैं। पोर्न फिल्मों और उस के कलाकारों को हिंदुस्तानी दर्शक पसंद करेंगे, इस बात को ले कर एक शक सा सभी के मन में था। फिल्मी दुनिया के जानकार मान रहे थे कि पोर्न फिल्मों का विरोधी देश सनी लियोनी को कभी पसंद नहीं करेगा। खुद सनी लियोनी को भी यही लगता था। कनाडा में पैदा हुई सनी लियोनी भारतीय मूल की पंजाबी लड़की हैं। भारतीय समाज अब पोर्न स्टार को ले कर अपनी पुरानी दकियानूसी सोच से बाहर निकल रहा है। सनी लियोनी को कलाकार के रूप में पैसा और शोहरत दोनों मिल रहे हैं। विदेशों में
पोर्न फिल्मों का उद्योग हिंदी फिल्मों जैसा ही है। इन फिल्मों के भी कलाकार होते हैं, जो दूसरे कलाकारों जैसे होते हैं। उन का अपना घरपरिवार होता है। अमेरिका के लौस एंजिल्स में पोर्न फिल्मों की शूटिंग के लिए पूरी तरह से कानूनी इजाजत दी जाती है। वहां साल में जितनी फिल्मों की शूटिंग के लिए इजाजत ली जाती है उन में से 5 फीसदी पोर्न फिल्में होती हैं। भारत में भले ही पोर्न फिल्में बनाने के लिए कानूनी इजाजत न हो, पर चोरीछिपे पिछले 20 सालों से ऐसी फिल्में बनती रही हैं।
Hi
ReplyDeletehlo porn star banna chahta hu madam kaise bane 9771784902 My contact number
ReplyDelete