- Back to Home »
- Tours / Travels »
- जयपुर के भूमिगत मेट्रो ट्रेन के दूसरे फेज पर संचालन शुरू पहली महिला पायलट बनी शेफाली ...
Posted by : achhiduniya
23 September 2020
राजस्थान सीएम अशोक
गहलोत ने मेट्रो का ई-लोकर्पण किया और हरी झंडी दिखाकर भूमिगत मेट्रो ट्रेन को रवाना किया। मेट्रो ट्रेन फेज-1बी का यह प्रोजेक्ट 1126 करोड़
रुपये की लागत से बना है। इस प्रोजेक्ट की पहली ट्रेन की कमान महिला पायलट शेफाली
ने संभाली। वहीं पहला स्मार्ट कार्ड सरकारी सचेतक महेश जोशी ने खरीदा। यह
प्रोजेक्ट सीएम अशोक गहलोत का ड्रीम प्रोजेक्ट था। इस प्रोजेक्ट का काम मार्च 2014 में शुरू हुआ था और इसे मार्च 2018 में इसे पूरा होना था,लेकिन
ये ढाई साल बाद पूरा हो पाया है। पहले फेज में मेट्रो की यात्री क्षमता 21 हजार प्रतिदिन थी। अब दूसरे फेज पर संचालन शुरू होने के बाद 45 हजार यात्री प्रतिदिन हो जाएगी। परकोटे में स्थित इस भूमिगत
मेट्रो की भव्यता देखने लायक है। यह गुलाबी नगर को चार चांद लगाने वाली है। पहले
फेज में मेट्रो मानसरोवर से चांदपोल तक चली थी। अब दूसरे फेज में चांदपोल से बड़ी
चौपड़ तक जाएगी। सीएम अशोक गहलोत ने ही