- Back to Home »
- Astrology / Vastu »
- काला धागा बांधने के टोटके का जाने वैज्ञानिक रहस्य....?
Posted by : achhiduniya
21 September 2020
कई बार धार्मिक आयोजनों पर आपने सुना होगा कि काले कपड़े पहनना या काले रंग का इस्तेमाल करना अशुभ माना जाता है,लेकिन जब बुरी नजर और नकारात्मक प्रभाव से बचने की बात आती है तो लोग काले धागे के कई टोटके करते हैं। कई लोग गले और हाथ में काला धागा पहनते हैं। मान्यता है कि ये धागा बुरी नजर और नकारात्मक प्रभाव से बचाता है। आइए जानते हैं काले धागे के कुछ
टोटके जो आपको बुरी नजर के कहर से बचाएंगे। मान्यता है कि काले धागे में कई रहस्यमयी शक्तियां होती हैं। कुछ धर्म पुराणों में भी इस बात का जिक्र है कि अगर जातक को बहुत जल्दी काली नजर लग जाती है उसे गले में काला धागा या कलाई में काला धागा बांधना चाहिए। मान्यता है कि इस धागे के प्रभाव से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है और नकारात्मक ऊर्जा बाहर रहती है। अगर विज्ञान की बात करें तो काले रंग को ऊर्जा को सोखने वाला मानादिन काला धागा
लेकर हनुमान जी के मंदिर जाएं। मंदिर में
सबसे छिपाकर धागे में 9 गांठें मारें। अब इस धागे पर बजरंगबली के पैर से उठाकर
सिन्दूर लगा दें। अब इस धागे को घर लाकर मेनगेट पर लटका दें।