- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- पिता की मार खाकर माया नगरी में आकर बदलना पड़ा नाम भोजपुरी एक्टर रवि किशन ने बताई आप बीती....
Posted by : achhiduniya
20 September 2020
माया नगरी मुंबई के अपने एक्सपीरियंस शेयर करते हुए रवि किशन ने बताया
कि उन्हें, मुंबई में शुरुआती दिनों में किन
हालातों का सामना करना पड़ा था। मीडिया से बात करते हुए रवि किशन ने बताया कि कैसे
उन्होंने पिता की पिटाई से नाराज होकर उत्तर प्रदेश के जौनपुर से मुंबई का सफर तय
किया। रवि किशन के मुताबिक,उत्तर प्रदेश के लोगों को मुंबई में भैया कहकर बुलाया जाता है। भैया
मुंबई में दूधवाले,ठेलेवाले और अन्य छोटे-मोटे कामों के लिए पहचाने जाते हैं। मायानगरी में भैया को बहुत ही तुच्छ नजरों से देखा जाता है। रवि किशन कहते हैं- एक लड़ाई के दौरान मुझसे कहा गया कि अपने नाम से तुम्हें शुक्ला तो हटाना पड़ेगा। अपने नाम के आगे से अपने पिता का नाम हटाने से ज्यादा और दुखद क्या हो सकता है। उन दिनों मेरे पास रुपयों की किल्लत थी इसलिए ऐसा करना पड़ा। मैंने अपने नाम के आगे से शुक्ला हटा दिया। ये एक लंबी कहानी है। देश समझ गया होगा की मैं क्या कहना चाह रहा हूं। मैं चाहता था कि फिल्म सिटी यहां बने,सम्मान के सथ लोग यहां काम करें।