- Back to Home »
- Discussion »
- मानसून सत्र के दौरान जाने कौनसे बिल राज्यसभा से हुए पास….? .
Posted by : achhiduniya
23 September 2020
राज्यसभा ने विपक्ष के बहिष्कार के बीच मजदूरों
और कामगारों से जुड़े तीन बिल और जम्मू-कश्मीर राजभाषा विधेयक समेत कुल 6 विधेयक
पास कर दिए हैं। राज्यसभा में उपजीविकाजन्य सुरक्षा, स्वास्थ्य
और कार्यदशा संहिता 2020, औद्योगिक
संबंध संहिता 2020, सामाजिक सुरक्षा संहिता 2020, विदेशी अभिदाय विनियमन (संशोधन) विधेयक 2020 और अर्हित वित्तीय संविदा द्विपक्षीय नेटिंग विधेयक 2020 बिल पारित हुए हैं। ये सभी विधेयक लोकसभा में पहले ही पास हो
चुके हैं। श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने पेश किए श्रम संहिता से जुड़े तीनों विधेयक,मजदूरों और कामगारों से जुड़े तीनों बिल मंगलवार को लोकसभा में
पास किए गए थे। श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने बुधवार को श्रम संहिता से जुड़े तीन
विधेयकों को राज्यसभा में पेश किया। उन्होंने कहा, 44 श्रम कानूनों में से 17 को
पहले ही निरस्त कर दिया गया है। स्टैंडिंग कमेटी द्वारा की गई 233 सिफारिश के बाद यह बिल पेश किया गया। इन बिलों में 74% सिफारिश शामिल की गई हैं। गंगवार ने कहा, सरकार ने श्रम एवं रोजगार संबंधी संसदीय स्थायी समिति की 233 सिफारिशों में से 174 को
स्वीकार कर लिया है। उन्होंने बताया, सरकार
ने व्यापक अध्ययन और सलाह के बाद इन विधेयकों को तैयार किया गया है। इनका मसौदा
तैयार करते वक्त 9 त्रिपक्षीय बैठकें आयोजित की गई थीं।

