- Back to Home »
- Technology / Automotive »
- DRDO ने किया MBT अर्जुन टैंक से लेजर-गाइडेड एंटी टैंक मिसाइल का सफल परीक्षण….
Posted by : achhiduniya
23 September 2020
केंद्रीय रक्षा
मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, अहमदनगर
में केके रेंज (ACC&S) में एमबीटी अर्जुन से लेजर
गाइडेड एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण के लिए डीआरडीओ टीम को
बधाई। भारत को डीआरडीओ पर गर्व है, जो निकट
भविष्य में आयात निर्भरता को कम करने की दिशा में काम कर रहा है। गौरतलब है की पूर्वी
लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर जारी तनाव के बीच रक्षा अनुसंधान विकास संगठन {DRDO} को एक
और बड़ी कामयाबी मिली है। DRDO ने MBT अर्जुन टैंक से लेजर गाइडेड एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल
परीक्षण किया है। इस सफलता के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने DRDO की पूरी टीम को बधाई दी है। डिफेंस रिसर्च ऐंड डेवलपमेंट
ऑर्गनाइजेशन (DRDO) ने मंगलवार को दो टेस्ट किए। पहले 'ABHYAS' का सफल फ्लाइट टेस्ट हुआ। इसके