- Back to Home »
- Discussion »
- माँ-बेटे {सोनिया-राहुल} ने चीन में अपना इमान गिरवी रखा था...ग्लोबल टाइम्स अखबार के ट्वीट पर संबित पात्रा ने निकाली कांग्रेस पर भड़ास...
माँ-बेटे {सोनिया-राहुल} ने चीन में अपना इमान गिरवी रखा था...ग्लोबल टाइम्स अखबार के ट्वीट पर संबित पात्रा ने निकाली कांग्रेस पर भड़ास...
Posted by : achhiduniya
05 September 2020
चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स के एक ट्वीट के बाद बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस और चीन मिलकर मोदी सरकार गिराने की साजिश कर रहे हैं। संबित पात्रा ने ट्वीट में लिखा,हमने कहा था ना यूँ ही “माँ-बेटे” ने 2008 में चीन के साथ MoU नहीं किया,इसके पीछे एक षड्यंत्र है। आज वो षड्यंत्र खुल गया है। मां-बेटे ने चीन में अपना इमान गिरवी रखा था। आज चीन और कांग्रेस,मोदी सरकार को गिराने का साँझा प्रयास कर रहें है। ग्लोबल टाइम्स कांग्रेस के समर्थन में
आया। संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कांग्रेस
और चीन का इश्क छुपाए नहीं छुप रहा है। यह बिल्कुल वैसा ही है जैसे इश्क और मुश्क
और छुपाए नहीं छुपते। राहुल गांधी अभी तक
सिर्फ पाकिस्तान के हीरो थे लेकिन आज वे चीन के भी हीरो बन गए हैं। दरअसल चीनी के
मुखपत्र कहे जाने वाले ग्लोबल टाइम्स ने लिखा कि सीमा पर तनाव को लेकर बीजेपी और
पीएम नरेंद्र मोदी दबाव में है. ग्लोबल टाइम्स ने लिखा,चीन के साथ सीमा पर तनाव के बीच पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर
भारी दबाव है। कांग्रेस बीजेपी को सत्ता से हटाने का इंतजार कर रही है। विफल घरेलू
शासन और जोखिम भरी विदेश नीति को लेकर बीजेपी भारी आलोचना का सामना करना पड़ा रहा
है।